
कुणाल कामरा के वीडियो पर T-Series की स्ट्राइक! क्या उड़ जाएंगे लाखों रुपये?
कुणाल कामरा को अपनी कॉमेडी की न जाने क्या-क्या कीमत चुकानी पड़ेगी? शोर-शराबे, हो-हंगामे, तोड़-फोड़, पुलिस की नोटिस, शिवसेना शिंदे ग्रुप की खतरनाक धमकियों के बाद अब म्यूज़िक कंपनी टी-सीरीज़ ने कामरा के वीडियो पर स्ट्राइक भेजा है। इसकी वजह से कुणाल कमरा को पैसों का नुक़सान भी हो सकता है।
कुणाल कामरा ने 23 मार्च को अपने यूट्यूब हैंडल पर उस शो का वीडियो अपलोड किया था जो खार स्थित हैबिटेट स्टूडियो में शूट हुआ था। इस स्टैन्ड अप कॉमेडी शो का नाम ‘नया भारत’ रखा गया था। उसी नाम से वीडियो भी अपलोड हुआ। उस वीडियो के अनलाइन अपलोड होते ही हंगामा मच गया था। शिवसेना शिंदे ग्रुप ने जमकर तोड़-फोड़ मचाई थी। इस पार्टी के नेताओं ने कुणाल कामरा को पीटने, देश से बाहर भागने के लिए मजबूर कर देने जैसी धमकियाँ भी दी थी। शिवसेना शिंदे ग्रुप के उपद्रवियों के साथ बीएमसी ने भी उस स्टूडियो तक को गिरा दिया जहां कामरा के शो की शूटिंग हुई थी।
हालांकि इसके बाद कुणाल कामरा को देश भर से बहुत समर्थन मिला। देश से बाहर रहने वाले लोगों ने भी उन पर खूब प्यार बरसाया था। अब तक उनके 45 मिनट के उस वीडियो को सात मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। लोगों ने केवल भावनाओं और शब्दों से ही कुणाल का समर्थन नहीं किया। उन्होंने कुणाल कामरा की आर्थिक मदद भी शुरू कर दी। कामरा के इन समर्थकों ने उनकी बोलने या अभिव्यक्त करने की आजादी का खुलकर समर्थन किया था। यूट्यूब पर लोगों ने उनकी लाइव स्ट्रीम्स पर 'सुपर चैट' के जरिए भारी मात्रा में पैसा भेजा। उन्हें सैकड़ों लोगों ने अलग-अलग देशों की मुद्राओं में पैसा भेजा। भारतीय रुपये से लेकर डॉलर, यूरो और पाउंड तक में डोनेशन दिया गया। कुछ दर्शकों ने हज़ारों रुपये तक भेजे। सुपर चैट से मिले इन पैसों को ‘सुपर थैंक्स’ रकम भी कहा जाता है।
अब कामरा के इसी वीडियो पर टी सीरीज़ ने स्ट्राइक भेज दिया है। टीसीरीज़ का कहना है कि जिस गाने का इस्तेमाल कमरा ने किया है उस पर उसका कॉपीराइट है। हालांकि कामरा ने उसे गाने को अपने स्वर में गाया था। हू ब हू उसी संगीत में गाने को पेश नहीं किया है।
अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह कॉपीराइट स्ट्राइक आखिर बला क्या है? इसका सीधा जवाब है कि यूट्यूब पर कॉपीराइट स्ट्राइक एक चेतावनी है। इसके मुताबिक अगर किसी यूजर ने अपने वीडियो में किसी और के मालिकाना हक यानि कॉपीराइट वाली चीज का इस्तेमाल किया है तो कॉपीराइट के मालिकाना हक वाले और यूज़र को यह सुविधा होती है कि दूसरे यूजर का वीडियो हटवा दे।
यूट्यूब की इस पॉलिसी के मद्देनजर यह ध्यान देना जरूरी हैकि कुणाल कामरा ने अपने वीडियो में न तो असली गाना इस्तेमाल किया है, न ही गाने में मौजूद म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल को उठाया है। इसकी जानकारी कुणाल कामरा ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है।
कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में टी-सीरीज़ को कठपुतली करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि पैरोडी और व्यंग्य कानून के मुताबिक फेयर यूज़ या सही इस्तेमाल के अंतर्गत आते है। उन्होंने लिखा है, “हैलो टी-सीरीज़, पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से फेयर यूज़ के अंतर्गत आते हैं। मैंने गाने के मूल बोल या संगीत का इस्तेमाल नहीं किया है। यदि आप इस वीडियो को हटाते हैं, तो हर कवर सॉन्ग/डांस वीडियो को भी हटाया जा सकता है।"
उन्होंने आगे कहा,"भारत में हर एकाधिकार माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इस स्पेशल (वीडियो) को हटाए जाने से पहले देखें/डाउनलोड करें। आपकी जानकारीके लिए – ‘टी-सीरीज़, मैं तमिलनाडु में रहता हूं।"
अब सवाल यह उठता है कि क्या उस वीडियो पर टी सीरीज़ के स्ट्राइक से कुणाल कामरा को मिले प्यार और शुकराने के तौर पर मिले पैसे गायब हो जाएंगे। क्या कुणाल को सच में पैसे का भी नुक़सान होगा? अगर हाँ तो कितना?
कुछ सवालों के जवाब‘यूट्यूब’ बड़ी डिजिटल कंपनी अल्फा की ही एक कंपनी है जो गूगल पर भी मालिकाना हक रखती है। सुपर थैंक्स में मिले पैसों को लेकर यूट्यूब या गूगल की नीति ये बात कहती है-
“यूट्यूब पर हिस्सा लेने वाले सभी क्रिएटर्स को यूट्यूब की सेवा-शर्तों, यू ट्यूब कम्यूनिटी से जुड़े दिशा-निर्देशों, यूट्यूब की मोनेटाइज़ेशन पॉलिसी के साथ उन सभी नीतियों प्रॉडक्ट का व्यापरिक मॉड्यूल शामिल है को स्वीकार करना होगा। इनका यूट्यूब की सेवा-शर्तों के मुताबिक पालन भी करना होगा।“
सुपर थैंक्स से आपको मिलने वाले पैसे को आप पर और आपकी गतिविधियों पर लागू होने वाले कानूनों के आधार पर अलग-अलग तरीके से व्यवहार में लाया जा सकता है।"
गूगल की नीतियों के मुताबिक सुपर थैंक्स के पैसे खास तरह के वीडियो को ही मिलते हैं। इसके लिए सबसे जरूरी है कि वीडियो पब्लिक हो, उसके कमेंट्स खुले हों। कुणाल कामरा को सुपर थैंक्स में मिले पैसों पर कानून के जानकारों का कहना है कि सुपर थैंक्स में दिए गये डोनेशन को आम तौर पर लौटाया नहीं जाता है। अगर वीडियो को स्थायी रूप से हटा दिया जाता है तो यह पैसा यूट्यूब के पास ही रह सकता है। एक यूजर के मुताबिक स्ट्राइक से पहले किसी को पिछले सुपर थैंक्स का पेमेंट मिल जाता है, तो वह पैसा सुरक्षित है।
अगर आपका पेमेंट साइकिल खत्म होने से पहले ही कॉपीराइट स्ट्राइक के कारण वीडियो हटा दिया जाता है,तो यूजर को पैसे गंवाने पड़ते हैं।
इसलिए इस मामले में, अगर कॉपीराइट स्ट्राइक से पहले कामरा को 'सुपर थैंक्स' मिला है। उसका पेमेंट हो गया है तो पैसे सुरक्षित हैं। वहीं जितनी भी रकम स्ट्राइक के राशि आई है, उन पर खतरा हो सकता है। तब भी दिक्कत आ सकती जब यूट्यूब ‘नया भारत’ वीडियो हटा दे।
यहाँ एक बात जो काबिल-ए-जिक्र है, यह कि वीडियो के ऑनलाइन होते ही कामरा पर माफी मांगने का दबाव बढ़ने लगा था, जिसे उन्होंने सिरे से नकार दिया था। कहा था, “मैं माफी नहीं मांगूंगा! मैं इस भीड़ से नहीं डरता हूँ।“
अब टी सीरीज़ का इस स्ट्राइक से यह सोचना बिल्कुल भी असंगत नहीं होगा कि कुणाल कामरा को झुकाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। देश का कमज़ोर कॉपीराइट कानून उन्हीं हथकंडों में एक है।
बहरहाल, कुणाल कामरा को परेशान करने की कोई कोशिश सरकार छोड़ नहीं रही है। सरकार एक तरह से उनके पीछे पड़ गई है। मुंबई पुलिस ने कामरा को 31 मार्च को पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा। इससे पहले कामरा को मंगलवार को खार पुलिस ने तलब किया था। लेकिन अब उन्हें दूसरा नोटिस भेजा गया है।
रिपोर्टः अणुशक्ति सिंह