खड़गे का मोदी को जवाब- हम मणिपुर पर बात कर रहे हैं, वो ईस्ट इंडिया कंपनी पर
राज्यसभा में विपक्ष ने आज मणिपुर पर चर्चा की मांग करते हुए पीएम मोदी के बयान की भी मांग की। इस मौके पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा - "इतने सारे प्रतिनिधियों ने संसद में 267 के तहत नोटिस दि है। हम मणिपुर के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन प्रधान मंत्री ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं।" 50 से ज्यादा सांसदों ने आज सदन में मणिपुर पर चर्चा का नोटिस दिया है। लेकिन खड़गे के बोलने के दौरान भाजपा सांसद शोर मचाते रहे।
#WATCH | LoP Rajya Sabha & Congress President Mallikarjun Kharge in Parliament, says, "So many representatives are giving notices under 267 in Parliament. We are talking about Manipur, but the Prime Minister is talking about East India Company" pic.twitter.com/rCpfn8JHPO
— ANI (@ANI) July 25, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में विपक्षी गठबंधन के नाम इंडिया पर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में भी इंडिया है। इसी तरह प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन और पीएफआई के नाम में भी इंडिया है।
खड़गे ने याद दिलाया कि जब 2016 में भाजपा सरकार में थी और उसने स्वीकार किया था कि चर्चा होनी चाहिए। इसके अलावा जब कांग्रेस वहां थी तो चर्चा का मौका दिया गया। लेकिन मणिपुर जल रहा है। हम लगातार इसे उठा रहे हैं और पीएम कह रहे हैं ईस्ट इंडिया।'
मंगलवार को, संसद के मॉनसून सत्र के चौथे दिन, भारत के 26 सदस्यीय विपक्षी गुट के सांसदों ने मणिपुर संकट पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से एक बयान की मांग करते हुए अपना रात भर का विरोध बंद करने से इनकार कर दिया है। वे आप के संजय सिंह के राज्यसभा से निलंबन का भी विरोध कर रहे हैं, जिन्हें सोमवार को सदन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने शेष सत्र में भाग लेने से निलंबित कर दिया था।
मॉनसून सत्र 20 जुलाई को शुरू हुआ और 11 अगस्त तक चलना है। पहले दिन, कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद के बाहर, पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ी, जहां मई के पहले सप्ताह से जातीय झड़पें हो रही हैं। हालांकि, विपक्ष ने उनके '36 सेकेंड' वाले बयान पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि प्रधानमंत्री लोकसभा और राज्यसभा दोनों में आकर बोलें।
जयराम रमेश का पीएम मोदी पर हमला
प्रधानमंत्री के इंडिया बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा - यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री 26 दलों वाले इंडिया से बहुत परेशान हैं। वह न केवल लगभग मृतप्राय एनडीए को नया जीवन देने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि आज सुबह अपने घृणित दुर्व्यवहारों के माध्यम से इसे एक नया अर्थ भी दिया है - राष्ट्रीय मानहानि गठबंधन। जब उन्हें घेर लिया जाता है, तो श्री मोदी हर समय यही करते हैं - इनकार करना, ध्यान भटकाना, विकृत करना, ध्यान भटकाना और बदनाम करना।It’s clear that the PM is very rattled by the 26-party INDIA. Not only is he trying to give new life to the almost-dead NDA but has also given it a new meaning through his vile abuses this morning—the National Defamation Alliance.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 25, 2023
When he is cornered, this is what Mr. Modi does…
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा- "पीएम देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रहे हैं... उनके पास अमेरिकी संसद में बोलने का समय है लेकिन देश की संसद में मणिपुर पर बोलने का समय नहीं है। उन्हें भारतीय संविधान और संसद से नफरत क्यों है?"
#WATCH | "Instead of addressing his members of parliament in Delhi, my advice to PM is to meet your MLAs from Manipur. They've been camping in Delhi and you've refused to meet them. Your MLAs' have been beaten up but nobody from your party goes on to look after them... Today, the… pic.twitter.com/E7MK5sAxYm
— ANI (@ANI) July 25, 2023
संसद के बाहर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "दिल्ली में अपने संसद सदस्यों को संबोधित करने के बजाय, मेरी प्रधानमंत्री को सलाह है कि वे मणिपुर के अपने विधायकों से मिलें। वे दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और आपने उनसे मिलने से इनकार कर दिया है। आपके विधायकों को पीटा गया है, लेकिन आपकी पार्टी का कोई भी व्यक्ति उनकी देखभाल नहीं कर रहा है... आज, संघर्ष असम और मिजोरम तक फैल गया है। मणिपुर के लोगों को मिजोरम छोड़ने के लिए कहा गया है। असम में रहने वाले मिजोरम के लोगों को धमकी दी जा रही है।"
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा-"हमारे पास ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं है जो संसद में जवाब देने से डरता हो और अगर उन्हें 'इंडिया' शब्द से इतनी दिक्कत है तो उन्हें भारत, स्टार्टअप इंडिया और अन्य के लिए बीजेपी से 'इंडिया' हटा देना चाहिए। हमें 'इंडिया' नाम पर गर्व है।"