पीलीभीत में यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में 3 संदिग्ध खालिस्तानी मारे गए
पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले में कथित रूप से शामिल तीन कथित खालिस्तानी आतंकियों को सोमवार 23 दिसंबर को तड़के पीलीभीत में यूएसटीएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया। पंजाब की डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी सबसे पहले दी।
Three suspects claimed to be pro-khalistan sympathisers allegedly involved in grenade attack at a police post in Punjab's Gurdaspur district were killed in encounter during joint operation by UP's Pilibhit and Punjab police. Two 2 AKs, a glock and ammunition recovered. pic.twitter.com/xPLgJxl9kQ
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 23, 2024
यूपी पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरविंदर सिंह (25), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23) और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है। ये सभी गुरदासपुर के निवासी हैं। यह एनकाउंटर पीलीभीत जिले के पूरनपुर इलाके में हुआ।
यूपी पुलिस के महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा कि तीनों पंजाब के गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे। पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, "मुठभेड़ में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए तुरंत सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।"
यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक्स पर पुष्टि की कि तीनों संदिग्धों की मौत हो गई है। प्रशांत कुमार ने कहा- “घायलों को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, जहां बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। ऑपरेशन के परिणामस्वरूप दो एके राइफलें और दो ग्लॉक पिस्तौल भी बरामद हुईं, जो आगे नुकसान पहुंचाने की मॉड्यूल की क्षमता में महत्वपूर्ण व्यवधान का संकेत है। इस बीच, इस आतंकी नेटवर्क के शेष तत्वों की पहचान करने और उन्हें नष्ट करने के लिए जांच जारी है।''
उन्होंने बताया कि उनके पास से दो एके-47 राइफलें, दो ग्लॉक पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया गया। मुठभेड़ के बाद यश ने कहा, "जमीन पर स्थिति नियंत्रण में है और कानूनी कार्यवाही चल रही है।"
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने भी एक्स पर मुठभेड़ का विवरण दिया। इसे 'पाकिस्तान प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) आतंकी मॉड्यूल' के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताते हुए, यादव ने कहा कि यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में तीन मॉड्यूल सदस्यों के साथ मुठभेड़ हुई, जिन्होंने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की थी।
उन्होंने लिखा- “यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल है। मुठभेड़ पीएस पूरनपुर, पीलीभीत में हुई है। इसमें यूपी और पंजाब की संयुक्त पुलिस टीमें शामिल थीं। तीनों सदस्य गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे।”
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने स्पष्ट किया कि पूरे आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए जांच जारी है। उन्होंने मुठभेड़ में मारे गए संदिग्धों के पास से दो एके राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद होने की भी पुष्टि की।