केरल में सब्जी वाले से जबरन चंदा मांगने पर फंसे कांग्रेसी
भारत जोड़ो यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ रही है। किसी न किसी विवाद से उसे जोड़ा जा रहा है। कोल्लम में एक सब्जी विक्रेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे धमकाकर जबरन दो हजार रुपये का डोनेशन मांगने की कोशिश की। इस तरह का वीडियो बीजेपी नेताओं ने वायरल किया। टीवी चैनलों पर उसे काफी प्रचार मिला। केरल कांग्रेस ने उन तीन कार्यकर्ताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उन्हें फ्रिंज एलीमेंट बताया और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने के लिए ऐसे लोग घुसपैठ कर रहे हैं।
#BharatJodaYatra: In the video, the #Congress worker is seen demanding Rs 2000 from a local vegetable vendor for donation leading to a scuffle
— News18 (@CNNnews18) September 16, 2022
Listen into what BJP's @Shehzad_Ind has to say
Join the broadcast with @Arunima24 | @Neethureghu pic.twitter.com/TU0ZkSZdrb
कोल्लम पुलिस के मुताबिक, डोनेशन मांगने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सब्जी विक्रेता के बीच हाथापाई हो गई। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के अनुसार, एक स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता ने एक सब्जी विक्रेता को भारत जोड़ो यात्रा के लिए 2,000 रुपये डोनेशन में देने के लिए कहा। लेकिन सब्जी विक्रेता ने कहा कि वो सिर्फ 500 रुपये दे सकता है। इससे कथित तौर पर दोनों के बीच हाथापाई हुई। जिसमें सब्जी तौलने वाली मशीन टूटने की बात भी आ रही है।
वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता एक स्थानीय सब्जी विक्रेता से 2000 रुपये की मांग कर रहे हैं. फिर दुकान के मालिक को कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बहस करते हुए सुना जाता है, जो कहता है, "हम खुद को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, आपको हमसे पैसे मांगने के बजाय हमारा समर्थन करना चाहिए। इसके बाद कांग्रेस नेता और दुकानदार दोनों ने गाली-गलौज करते हुए एक-दूसरे पर तीखी नोकझोंक शुरू कर दी।
तीखी नोकझोंक के बाद, दुकान मालिक कुछ अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर कांग्रेस कार्यालय गया और उन्हें धमकी दी। घटना के बाद केरल पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं। पहला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और दूसरा दुकान मालिक के खिलाफ।
देश के लूटेरे अब सब्ज़ीवाले को लूटने लगे। https://t.co/JqeeefLyQg
— Smriti Z Irani (@smritiirani) September 16, 2022
बीजेपी ने मौके का फायदा उठाते हुए इसे राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया - देश के लुटेरे अब सब्जी वाले को लूटने लगे।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया- विडंबना यह है कि कांग्रेस का कहना है कि यह यात्रा गरीबों के लिए हो रही है और "आर्थिक कठिनाइयों" के बारे में है! कांग्रेस भारत की अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक कठिनाई है!
वो गोवा वाले लूट और घोटाले के बारे में कुछ बोलिए ना स्मृति जी…
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 16, 2022
चुप्पी चुभ रही है आपकी https://t.co/F3rfi6lgqe
कांग्रेस का करारा जवाब
कांग्रेस ने इस पर जवाबी हमला किया। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टैग करते हुए कड़ा जवाब दिया। सुप्रिया ने अपने ट्वीट में लिखा है- वो गोवा वाले लूट और घोटाले के बारे में कुछ बोलिए ना स्मृति जी…चुप्पी चुभ रही है आपकी।Kerala Pradesh Congress Committee has been doing crowdfunding for years. Their politics runs on small donations at the grassroots. But this should not have happened. These three were clearly fringe elements and exemplary action has been taken immediately by the PCC President. https://t.co/TnvQRkV0NT
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 16, 2022
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करके जवाब दिया - केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सालों से क्राउडफंडिंग करती रही है। ज़मीनी स्तर पर इनकी राजनीति छोटे-छोटे चंदों से चलती है। लेकिन जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। ये तीनों स्पष्ट रूप से फ्रिंज एलिमेंट्स थे। इनके ख़िलाफ़ पीसीसी अध्यक्ष ने तुरंत कार्रवाई की है।
केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरण ने कहा कि इस मामले में जो कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पार्टी ऐसी किसी भी गतिविधि को स्वीकार नहीं कर सकती। वो तीनों लोग हमारी पार्टी की विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। हमारी पार्टी छोटे-छोटे डोनेशन के जरिए क्राउडफंडिंग से चलती है, उन लोगों की तरह नहीं, जिन्हें कॉरपोरेट से चंदा मिलता है।
कोल्लम की घटना पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच वाकयुद्ध जारी है। कुछ चैनलों ने घोषणा कर दी है कि वो इस पर शुक्रवार रात को डिबेट आयोजित करेंगे।