कर्नाटक चुनाव के लिए एग्ज़िट पोल की भविष्यवाणी कितनी सटीक हुई?

03:02 pm May 13, 2023 | सत्य ब्यूरो

कर्नाटक में 10 मई को मतदान के बाद अधिकतर एग्ज़िट पोल त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी कर रहे थे। एग्ज़िट पोल में जेडीएस को 'किंगमेकर' बनने के कयास लगाए जा रहे थे। कुछ एग्ज़िट पोल तो बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना भी जता रहे थे। लेकिन क्या ऐसा हुआ? तीन बजे तक के रुझानों में जो स्थिति दिख रही है उसमें कहीं भी ये एग्ज़िट पोल सच के क़रीब दिखाई पड़ते हैं? रुझानों में कांग्रेस क़रीब 138, बीजेपी 62 और जेडीएस 20 और अन्य 4 के आँकड़े को छूते दिख रहे हैं।

इन एग्ज़िट पोल के बीच एक सर्वे काफ़ी हद तक इन चुनाव परिणाम के क़रीब दिखता है, लेकिन वह भी कितना सटीक कहा जा सकता है जब पार्टियों के मिलने वाली संभावित सीटों का अंतराल ही 18 रखा गया हो? कर्नाटक के लिए जो सबसे सटीक एग्ज़िट पोल साबित हुआ उसकी चर्चा बाद में, पहले यह देख लें कि बाक़ी सर्वे एजेंसियाँ क्या भविष्यवाणी कर रही थीं।

एशियानेट- जन की बात के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 94-117 सीटें मिलती बताई गई थीं जबकि कांग्रेस को 91-106, जेडीएस को 14-24 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने के आसार बताए गए थे। दलों को मिलने वाली सीटों के बीच अंतराल इतना ज़्यादा था कि यदि ये नतीजे इस रेंज में आ भी जाते तो क्या सटीक कहा जा सकता है?

रिपब्लिक टीवी- पी एमएआरक्यू के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 85-100, कांग्रेस+ को 94-108, जेडीएस को 24-32 और अन्य को 2-6 सीटें मिलती दिखाई गई हैं। 

एबीपी-सीवोटर के एग्ज़िट पोल में कहा गया कि बीजेपी को 83-95, कांग्रेस को 100-112, जेडीएस को 21-29 और अन्य को 2-6 सीटें मिल सकती हैं। इसमें सबसे ज़्यादा वोट शेयर 41 फ़ीसदी कांग्रेस को मिलने के आसार बताए गए। बीजेपी को 38%, जेडीएस को 15% और अन्य को 6% वोट मिलने की संभावना बताई गई।

टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रैट के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 88-98, कांग्रेस+ को 99-109, जेडीएस को 21-26 और अन्य 0-4 सीटें मिलने के आसार बताए गए हैं। 

इसके अलावा ज़ी न्यूज़-मैट्राइज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 79-94, कांग्रेस+ को 103-118, जेडीएस को 25-33 और अन्य को 2-5 सीटें मिलती बताई गईं। 

टाइम्स नाउ- ईटीजी के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 85 सीटें मिलने की संभावना है तो कांग्रेस को 113, जेडीएस को 23 और अन्य को 3 सीटें मिलने के आसार बताए गए हैं।

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्ज़िट पोल के अनुसार बीजेपी को 80-90, कांग्रेस को 110-120, जेडीएस को 20-40 और अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती हैं। 

न्यूज़-24 टुडेज़ चाणक्य के एग्ज़िट पोल के अनुसार बीजेपी को 92 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 120, जेडीएस को 12 और अन्य को ज़ीरो सीटें मिलने के आसार बताए गए हैं। 

ये वो सर्वे हैं जो वास्तविक रुझानों के आसपास भी नहीं हैं। इन सर्वे में कांग्रेस को अधिकतम 120 सीटें मिलने के आसार बताए गए जबकि बीजेपी को भी 80-100 सीटें मिलने की संभावना बताई गई थी। 

इनमें से एक एग्ज़िट पोल वास्तविक रुझानों के क़रीब दिखा। इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार कांग्रेस को सबसे ज़्यादा 122-140 सीटें मिलती बताई गईं। इस सर्वे में बीजेपी को 62-80 सीटें, जेडीएस को 20-25 और अन्य को 0-3 सीटें मिलने की संभावना जताई गई। लेकिन पार्टियों को मिलने वाली सीटों का जो अंतराल रखा गया वह काफ़ी ज़्यादा दिखता है। कांग्रेस और बीजेपी को मिलने वाली सीटों का अंतराल 18-18 रखा गया। जबकि जेडीएस का 5 का अंतराल रखा गया। अब इसके आधार पर खुद ही तय किया जा सकता है कि यह एग्ज़िट पोल सटीक होकर भी कितना सटीक है!