
कर्नाटक में इज़राइली पर्यटक और एक अन्य महिला से गैंगरेप, साथी की हत्या
कर्नाटक के हम्पी हैरिटेज साइट के पास गुरुवार रात को दो महिलाओं के साथ गैंगरेप हुआ। इनमें एक महिला इज़राइली पर्यटक है। दूसरी महिला स्टेहोम चलाती है। इस घटना के साथ ही उनके साथ आए एक पुरुष पर्यटक की शनिवार सुबह लाश मिली। इससे पहले उसे लापता बताया गया था। हमला करने वालों ने तीन पुरुष पर्यटकों को तुंगभद्रा नदी नहर में धकेल दिया था।
शनिवार दोपहर को, कोप्पल पुलिस ने कहा कि इस घटना से जुड़े दो स्थानीय निवासियों - मल्लेश और साई चेतन को गिरफ्तार किया गया है। कोप्पल जिले के आनेगुंडी क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद गंगावती ग्रामीण पुलिस ने तीन अज्ञात पुरुषों के खिलाफ रेप, डकैती, हमला और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया है। यह क्षेत्र बैकपैकर्स के बीच लोकप्रिय है। जल्द ही हत्या के आरोप भी जोड़े जा सकते हैं।
पुलिस ने कहा कि चार पर्यटकों का समूह, जिसमें दो विदेशी और रिसॉर्ट को चलाने वाली महिला शामिल थी, तुंगभद्रा नहर के पास, हम्पी के पार, आराम कर रहे थे। हमलावरों ने उनके पास आकर उन पर हमला किया। 29 वर्षीय होम स्टे मालिक महिला ने शनिवार सुबह दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि तीन हमलावर कन्नड़ और तेलुगु बोल रहे थे और उनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि हमलावरों ने पुरुष पर्यटकों - 23 वर्षीय अमेरिकी डेनियल पिटास, महाराष्ट्र के नासिक के 42 वर्षीय पंकज पाटिल और ओडिशा के 26 वर्षीय बिबाश को नहर में धकेल दिया। फिर इज़राइली महिला से गैंगरेप किया गया। पुलिस ने शनिवार सुबह बिबाश का शव नहर से बरामद किया।
एफआईआर के मुताबिक आरोपियों ने इसी तरह दूसरी महिला को भी नहर के किनारे खींच लिया, जहाँ उनमें से एक ने उसका गला घोंटने की कोशिश की और उसके कपड़े उतार दिए। फिर, उनमें से दो ने उसके साथ मारपीट की और उसके साथ गैंगरेप किया। उन्होंने उसका बैग भी छीन लिया, दो मोबाइल फोन और 9,500 रुपये नकद ले लिए।
कोप्पल के पुलिस अधीक्षक राम एल अरसिद्दी ने कहा, "तीनों पुरुषों को पानी में धकेल दिया गया... उनमें से दो महाराष्ट्र के पंकज और अमेरिका के डेनियल तैरकर किनारे तक पहुंचने में कामयाब रहे। सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, ओडिशा का पर्यटक नहर से बाहर नहीं आ सका और शनिवार सुबह उसका शव बरामद किया गया।
(रिपोर्ट और संपादन यूसुफ किरमानी)