कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में तेजी आती जा रही है। वोटिंग से चंद रोज पहले माहौल गर्माता जा रहा है, जमकर बयानबाजी हो रही है। चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों और नेताओं में होड़ मची हुई है कि कौन कितना नीचे तक गिर सकता है।
जहरीला सांप और विषकन्या तक सभी इस चुनाव प्रचार का हिस्सा बन चुके हैं। इसकी अगली कड़ी में एक और विवादित बयान सामने आया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नालायक बेटा कहा गया है। यह बयान दिया है दो बार के विधायक प्रियांक खड़गे ने।
प्रियांक खड़गे, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे हैं। प्रियांक ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को नालायक बेटा कह दिया। अपनी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले प्रियांक खड़गे ने मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि “जब आप (प्रधानमंत्री मोदी) गुलबर्गा (कलबुर्गी) आए थे, तो आपने बंजारा समुदाय के लोगों से क्या कहा था? ‘आप सब लोग डरिये मत। बंजारा का एक बेटा दिल्ली में बैठा है'।”
प्रियांक खड़गे ने लोगों को संबोधित करते हुए पूछा, “ऐसा नालायक बेटा बैठा है तो कैसे होगा भाई घर कैसे चलेगा"? उन्होंने कहा, “हम जो कह रहे हैं, वह यह है कि उन्होंने खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताया और आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा किया। क्या बंजारा समाज के साथ अन्याय नहीं हुआ? शिकारीपुरा (शिवमोगा जिले में) में येदियुरप्पा के घर पर पत्थर क्यों फेंके गए? कलबुर्गी और जेवरगी में बंद क्यों रखा गया? आज आरक्षण को लेकर भ्रम की स्थिति है।”
उन्होंने कहा कि अपनी पिछली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह कोली समुदाय और कबालीगा और कुरुबा समुदाय का बेटा हैं। आज वह खुद को बंजारा समाज का बेटा बताते हैं।”
प्रियांक का बयान यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीले सांप कहने वाले बयान पर विवाद अभी तक थमा नहीं है। बीजेपी खरगे के इस बयान पर हमलावर है और उसने चुनाव आयोग में खरगे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने प्रियांक के भाषण का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि उन्हें अपनी सीट बचाने पर ध्यान देना चाहिए बजाए अपने से बड़े कद के नेता पर पंच मारने के। मालवीय केवल इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे न होते तो क्या कर रहे होते? यह सबको पता है कि कौन उन्हें शह दे रहा है।
हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रियांक का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।