कर्नाटकः हुबली रोड शो के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध
कर्नाटक में आज गुरुवार 12 जनवरी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लग गई। प्रधानमंत्री गुरुवार को हुबली में रोड शो कर रहे थे। उसी दौरान सुरक्षा में सेंध लगने की घटना हुई। कर्नाटक में अगले तीन महीनों में विधानसभा चुनाव हैं और इसी के मद्देनजर पीएम मोदी समेत तमाम बड़े बीजेपी नेता इस समय राज्य के दौरे पर लगातार आ रहे हैं।
During the #Hubli roadshow, Man entered the convoy to garland PM #Modi.
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) January 12, 2023
Rajiv Gandhi's #assassination also happened in a similar way. A woman approached and garlanded him, while bending down to touch his feet pressed the button of the bomb belt she was wearing inside her clothes. pic.twitter.com/qAJHjs0nBB
हुबली में पीएम के रोड शो के दौरान एक लड़का अचानक ही सुरक्षा कर्मियों की नजरों के सामने पीएम के काफिले में आ घुसा। उसके हाथ में एक माला थी, जो शायद वो पीएम मोदी को पहनाने आया था। पीएम उस समय एक एसयूवी के फुटबोर्ड पर खड़े थे। वो उनके करीब जा पहुंचा। प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा समूह एसपीजी ने उस लड़के को पकड़ लिया। हालांकि वीडियो में पीएम मोदी को माला लेते हुए और अपनी कार की बोनट पर रखते हुए दिखाया गया है।
अभी यह साफ नहीं है कि वो लड़का इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद प्रधानमंत्री के इतने करीब कैसे पहुंच गया। उस समय सैकड़ों लोग सड़क पर पीएम मोदी के स्वागत में खड़े थे, लेकिन वे बैरिकेड्स के पीछे थे। ऐसे में इस लड़के का बैरिकेड्स पार कर सड़क पर आना और पीएम मोदी के काफिले में घुसने की घटना साधारण नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार शाम को 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने आए हैं। उद्घाटन से पहले हवाईअड्डे से रेलवे खेल मैदान तक रोड शो निकाला गया था।
प्रधानमंत्री की पांच स्तरीय सुरक्षा होती है जिसमें सबसे बाहरी परत राज्य पुलिस की जिम्मेदारी होती है। पिछले साल पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध लग गई थी। पंजाब में 5 जनवरी को एक चुनावी रैली के लिए फिरोजपुर जाने के दौरान, प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री के काफिले को एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट के लिए रोक दिया गया था।
बाद में मामला अदालत पहुंचा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सुरक्षा उल्लंघन की जांच कर रही एक समिति ने पंजाब पुलिस की ओर से खामियां पाईं। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुआई वाली पांच सदस्यीय समिति ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को मजबूत करने के उपाय सुझाए थे।