क्या अब भी जेल नहीं जाएँगे कपिल मिश्रा?
कपिल मिश्रा के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय की ओर से दिल्ली पुलिस के आयुक्त को चिट्ठी लिखी गई है। इस वीडियो में कपिल बरखा दत्त, कविता कृष्णन, शहला राशिद और कई लोगों के नाम लेकर उन्हें घर से खींच कर सड़क पर लाकर उनकी 'मॉब लिंचिंग' (पीट-पीट कर मार डालने) करने की बात कह रहे हैं।
शर्मनाक : पहले बताया था मायावती को किन्नर से भी बदतर, अब दी सफ़ाई
संचार मंत्रालय के कंट्रोलर कम्युनिकेशन आशीष जोशी ने पुलिस आयुक्त को चिट्ठी लिखकर इस वीडियो का संज्ञान लेने के लिए कहा है। चिट्ठी में लिखा है कि कपिल मिश्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, वह बेहद भड़काऊ है और नागरिकों को कुछ लोगों के ख़िलाफ़ हमला करने के लिए उकसाने वाला है।
अजब जानकारी : कुलपति ने दिया 'ज्ञान', कहा- टेस्ट ट्यूब बेबी थे कौरव
चिट्ठी में यह भी लिखा है कि यह वीडियो भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट के नियमों का भी उल्लंघन करता है। चिट्ठी में यू ट्यूब पर अपलोड इस वीडियो का भी लिंक दिया गया है।
बता दें कि 'खींच निकालो बीच सड़क पर, घर में छिपे हुए गद्दार' इस मिसरे के साथ आम आदमी पार्टी ('आप') के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने रविवार सुबह ट्वीट कर बरखा दत्त, कविता कृष्णन, शहला राशिद, कमल हासन, नवजोत सिंह सिद्धू,नसीरुद्दीन शाह और प्रशांत भूषण का नाम लेकर उन्हें घर से खींच कर सड़क पर लाकर उनकी 'मॉब लिंचिंग' (पीट पीट कर मार डालने ) करने का एक कविता मेंआह्वान किया है। कल सुबह 11 बजकर 14 मिनट पर किए गए उनके ट्वीट को करीब साढ़े चार हज़ार लोगों ने रीट्वीट किया है और करीब ग्यारह हजा़र लोगों ने पसंद किया है। ऐसा भड़काऊ ट्वीट करने के बावजूद कपिल मिश्रा खुले आम दिल्ली में घूम रहे हैं जबकि बीजेपी का झंडा लगाने से रोकने भर पर एक युवक को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऐसा क्यों : शपथ के एक महीने के भीतर मंत्री बोलीं, जाति का काम पहले
इस वीडियो कविता पर बवाल मच गया है। यह वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है । बरखा दत्त ने उनका ट्वीट पीएमओ और रविशंकर प्रसाद को ज़रूरी कार्रवाई के लिये बढ़ा दिया है । उन्होंने एडीटर्स गिल्ड और ट्विटर प्रशासन से भी शिकायत की है ।
@PMOIndia @rsprasad we expect action sirs.
— barkha dutt (@BDUTT) February 25, 2019
शहला राशिद और कविता कृष्णन ने दिल्ली पुलिस और डीसीपी डिस्ट्रिक्ट नई दिल्ली मधुर वर्मा के पास ट्विटर पर ही शिकायत भेज दी है ।
Dear @IPSMadhurVerma ji, this person who has a huge following and is an MLA from Delhi, is giving an open, emotive call to people to enter our homes, drag us to the streets and lynch us.@BDUTT @ReallySwara @kavita_krishnan @pbhushan1 @sherryontopp @ikamalhaasan https://t.co/pYWxJzNsP9
— Shehla Rashid شہلا رشید (@Shehla_Rashid) February 25, 2019
कविता कृष्णन ने ट्वीट किया है कि कपिल मिश्रा उस भाषा में बात कर रहे हैं जैसे बिहार में रणवीर सेना के प्रमुख ब्रहमेश्वर सिंह दलितों की हत्या को सही ठहराने के लिए किया करते थे। कविता ने एक अन्य ट्वीट में कहा है, 'मैं कपिल मिश्रा जैसे गली के गुंडों से मैं नहीं डरती। तुम्हारे गुंडे मुझे घर से निकाल कर सड़क पर हत्या करेंगे तो तुम दुनिया को बताओगे कि तुम आतंकवादी हो, गद्दार हो, देश के टुकड़े करने चाहते हो, वही सब कुछ हो जिसका आरोप तुम हमपर लगाते फिरते हो!'
Thread on how Kapil Mishra is speaking the language of anti Dalit terrorists when he says 'destroy wombs that produce terrorists'. Ranveer Sena chief Brahmeshwar Singh had said much the same thing to justify massacres of Dalits in Bihar. @jigneshmevani80
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) February 25, 2019
ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट किया है कि पिछले हफ़्ते में ही दो लोग पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को सड़क पर घसीटने की धमकी दे चुके हैं। इसमें से एक कपिल मिश्रा हैं जबकि दूसरे विवेक अग्निहोत्री। प्रतीक ने इस संबंध में ट्विटर से भी शिकायत करते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा है।
There have been two calls for dragging journalists, activists to streets in the last week. One by @KapilMishra_IND and another one by @vivekagnihotri. Their tweets are still up, accounts still active and @Twitter wants us to believe that they are serious about countering hate. pic.twitter.com/IedJ99m6QA
— Pratik Sinha (@free_thinker) February 25, 2019
कौन हैं ये : कुलपति ने कहा, किसी से झगड़ा हो जाए तो उसका मर्डर कर दो
कपिल मिश्रा जब केजरीवाल के साथ दिल्ली की राज्य सरकार में मंत्री थे तब का उनका ऐसे ही मसले पर दूसरा ट्वीट है जो कविता कृष्णन ने जवाब में उनके सामने कर दिया है । तब उन्होंने मोदी जी के बारे में 15 फरवरी 2016 को लिखा था 'हिंदुस्तानियों को देशद्रोही कहते हैं और पाकिस्तानियों के तलवे चाटते हैं, यह है बीजेपी का फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद'!
Also - @KapilMishra_IND trolls himself 😂
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) February 25, 2019
Proves his patriotism that incites lynchings against us is a 'big farce'.
PS- his reasons are wrong. Talking to Pakistan does not make anyone anti national. Calling for lynchings of activists and citizens who counter communalism, does! pic.twitter.com/vlQe4PTO6P
बता दें कि कपिल मिश्रा 'आप' के निलंबित विधायक हैं। इससे पहले वह अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री थे। केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ बीजेपी की मदद से विधायकों का विद्रोह प्रायोजित करने के प्रयास में बुरी तरह असफल रहे और कहीं के न रहे। कुछ दिन तक अँटशंट आरोप लगाकर मीडिया की सुर्ख़ियों मेंं बने रहे और तबसे अब बीजेपी के स्थानीय कार्यक्रमों में खुलेआम उनके अग़ल-बग़ल आगे-पीछे फ़ोटोफ़्रेम में बने रहते हैं।
मिलेगा जवाब : मोदी जी, पीएम बनने के बाद भी आप क्यों नहीं रोक पाए आतंकी हमले
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पुलिस के डीसीपी मधुर वर्मा के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस अभिसार शर्मा को फ़ोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक शख़्स को गिरफ़्तार करने में सफल रही है, जिसने बाद में अभिसार शर्मा से लिखित माफ़ी माँग कर अपनी जान छुड़ाई थी। पर कपिल मिश्रा का मामला गंभीर है। वह मंत्री रह चुके हैं और विधायक हैं, ठलुए नहीं। बरखा दत्त, कविता कृष्णन और शहला राशिद ने उन पर अपनी शिकायत में देशद्रोह जैसी कड़ी धाराएँ लगाने की माँग की हैं। यह विवाद तूल पकड़ सकता है, और संभवत: कपिल मिश्रा तनहाई दूर करने के लिए ऐसा चाहते भी हों!