कंझावला कांडः गवाह निधि के घर प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग
अंजलि के परिवार और पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने आज 5 जनवरी को कार से घसीटे जाने के मामले की गवाह निधि के आवास पर प्रदर्शन किया। उन्होंने निधि पर असली बात को छिपाने और झूठ बोलने के आरोप लगाए। दिल्ली पुलिस ने अब कहा है कि वो अंजलि की कथित दोस्त निधि का नार्को टेस्ट कराएगी। इस बीच आम आदमी पार्टी ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि बीजेपी और दिल्ली पुलिस ने मिलकर एक स्टार गवाह को पेश किया और कहानी को घुमाया जा रहा है।
1 जनवरी को घटी इस घटना ने दिल्ली को हिला दिया है। सुल्तानपुरी इलाके में एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारी। स्कूटी पर दो लड़कियां थीं। एक लड़की को कार घसीटती हुई करीब 12 किलोमीटर ले गई। लड़की की मौत हो गई, उसका नाम अंजलि था। पीछे बैठी उसकी दोस्त निधि इस घटना के बाद वहां से भाग गई और सीधे घर चली गई। उसने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। निधि ने कल 3 जनवरी को मीडिया को बताया था कि अंजलि और वो न्यू ईयर की एक पार्टी में गए थे। अंजलि ने बहुत शराब पी रखी थी। मैंने उसे स्कूटी चलाने से मना किया लेकिन वो नहीं मानी।
कंझावला से गुरुवार को काफी तादाद में महिलाएं निधि के घर पहुंचे और वहां दिल्ली पुलिस और निधि के घर नारे लगाए। इन महिलाओं में अंजलि के परिवार के लोग और रिश्तेदार भी शामिल थे। महिलाओं ने आऱोप लगाया कि यह बड़ी साजिश थी। निधि सच क्यों नहीं बता रही। वो बार बार बयान बदल रही है और झूठ बोल रही है। इस घटना को रिपोर्ट कर रहे टीवी चैनल के रिपोर्टरों ने जब उन महिलाओं से पूछा कि वो यहां क्यों आई हैं, उन्होंने कहा कि हम निधि से मिलकर सच जानने चाहते हैं। लेकिन पुलिस हमें निधि के घर के अंदर नहीं जाने दे रही है। निधि के घर के बाहर खड़ी पुलिस ने कहा कि वो किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने देंगे। अंजलि के पक्ष से आई महिलाओं ने कहा कि यहां पुलिस निधि की रक्षा के लिए तैनात है, जबकि वो हमारी रक्षा के लिए उपलब्ध नहीं होती है।
#DelhiAccident: Anjali's family members gather outside Nidhi's residence to protest. Protestors chant, "Delhi police haye haye" @siddhantvm is reporting live from outside Neha's house.#Anjali #Nidhi #DelhiAccident | @ridhimb pic.twitter.com/xoj8xLtWjH
— News18 (@CNNnews18) January 5, 2023
कुछ देर बाद कुछ लोगों ने सुल्तानपुरी थाने पर भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि सभी आरोपियों पर धारा 302 लगाई जाए और निधि को भी गिरफ्तार किया जाए। पुलिस हमें गुमराह कर रही है।
#khanjawalacase
— Jantantra Tv (@JantantraTv) January 5, 2023
➡जांच से खुश नहीं परिवार
➡पाँचों आरोपियों पर #FIR में धारा 302 लगाने की मांग
➡अन्य मांग #Nidhi के खिलाफ मामला दर्ज करने की है जो कथित रूप से सभी को गुमराह कर रही है
➡#Sultanpuri पुलिस चौकी के सामने #protest@DelhiPolice @CPDelhi #KanjhawalaDeathCase #Jtv pic.twitter.com/q4zD0CAHkS
क्या निधि का नार्को टेस्ट होगा
दिल्ली पुलिस ने फिलहाल निधि का नार्को टेस्ट कराने का कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन आला अधिकारी संभावना से इनकार भी नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और निधि के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे हैं इसलिए टेस्ट कराए जा सकते हैं। पुलिस ने अभी भी निधि को शक के दायरे से दूर रखा है। अंजलि की मां रेखा ने कल 4 जनवरी को निधि पर शक जताया था। उनका कहना था कि वो अंजलि के बारे में गलत बातें बता रही है और सही जानकारी नहीं दे रही है। निधि की यह बात झूठी पाई गई है कि अंजलि ने शराब पी रखी थी। जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शराब पीने की कोई बात सामने नहीं आई है।इस बीच पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की संख्या अब 5 से बढ़ाकर सात कर दी है। उन्होंने कहा कि दो और भी आरोपी हैं।
AAP Chief Spokesperson Shri @Saurabh_MLAgk Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/d95oILucVd
— AAP (@AamAadmiParty) January 5, 2023
आप ने फिर लगाए आरोपआम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने आज 5 जनवरी को दिल्ली पुलिस, एलजी और बीजेपी पर इस केस को लेकर फिर हमला बोला। सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा - बीजेपी नेता को बचाने के लिए पुलिस-बीजेपी ने स्टार विटनेस (गवाह) प्लांट किया। गवाह सरकारी है लेकिन आरोपियों को बचाने के लिए बयान दिए जा रहे कि लड़की (अंजलि) ने खूब शराब पी थी जबकि पोस्टमॉर्टम में आया कि लड़की ने शराब नहीं पी थी। एलजी-पुलिस-बीजेपी कहां हैं जो अपने गवाह को सही बता रहे थे। सौरभ भारद्वाज का इशारा निधि के बयान की तरफ था कि अंजलि ने उस रात बहुत शराब पी रखी थी लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शराब वाली बात सामने नहीं आई।
#KanjhawalaCase | "She was very nervous. She told me that some people have run a car over her friend, they tried to do the same with her but she ran away", says eyewitness Nidhi's mother#DelhiHorror #KanjhawalaGirlAccident pic.twitter.com/jst6Wt9Df6
— Jagran English (@JagranEnglish) January 5, 2023