कंगना ने पालतू कहा तो दिलजीत बोले- हिरोइन गिरी निकल जाएगी?
कंगना रनौत फिर विवादों में हैं। किसानों के प्रदर्शन में शामिल वृद्ध महिला के बारे में ग़लत सूचना वाले ट्वीट को हटाने से शायद उन्हें लगा हो कि विवाद थम जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। लोग उन्हें ग़लत ट्वीट के लिए याद दिलाते गए तो कंगना भी उलझती गईं। पंजाबी सेलिब्रिटी दिलजीत सांझ ने भी जब उन्हें उनकी ग़लती बताई तो कंगना उनसे भी भिड़ पड़ीं। दोनों के बीच 'ट्विटर वार' शुरू हो गई। कंगना ने तो उनको 'पालतू' तक कह डाला। दिलजीत सांझ ने भी कह दिया कि 'दिमाग़ ठीक है न'।
दरअसल, इसकी शुरुआत कंगना के एक ट्वीट से हुई थी जिसमें उन्होंने किसानों के प्रदर्शन में शामिल एक वृद्धा को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने ट्वीट में शाहीन बाग़ में प्रदर्शन करने वाली 90 साल की वृद्धा बिलकिस यानी 'दादी' का ज़िक्र किया था।
कंगना ने उस ट्वीट में दावा किया था, 'यही वह दादी है जो टाइम मैगज़ीन में सबसे शक्तिशाली भारतीय के तौर पर दिखी... और वह अब 100 रुपये में उपलब्ध है...।' कंगना ने अधिवक्ता गौतम यादव नाम के ट्विटर हैंडल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह लिखा था।
उस ट्वीट में दो तसवीरें थीं। एक में शाहीन बाग़ की 'दादी' यानी बिलकिस थीं और दूसरे में किसानों के प्रदर्शन में शामिल एक वृद्ध महिला। दोनों तसवीर की वृद्धा को बिलकिस के रूप में बताया गया। और ट्वीट में लिखा गया, 'दिहाड़ी पर दादी उपलब्ध है....।'
This is a false claim by @KanganaTeam. She has now deleted her tweet. Do not forget how she's using her position to pull down and discredit those who are not privileged, and fighting for their rights. She is EXACTLY what she claims to be fighting against. pic.twitter.com/h1huGvf9Ki
— Pratik Sinha (@free_thinker) November 28, 2020
कंगना ने जो सूचना साझा की वह पूरी तरह ग़लत थी। फ़ैक्ट चेक करने वाली साइटों ने जब इसे ग़लत साबित कर दिया तो कंगना ने वह ट्वीट हटा लिया। लेकिन इसको लेकर लोगों में ग़ुस्सा था और उन्होंने कंगना को निशाने पर लिया। इसमें दिलजीत दोसाँझ भी शामिल हैं।
दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत के संदेह को दूर करते हुए इस मामले में उस वृद्धा महिला का इंटरव्यू साझा किया जो तसवीर में वायरल हुई थीं और जिनको लेकर कंगना ने पहले ट्वीट किया था। यह इंटरव्यू बीबीसी ने लिया था जिसमें महिंदर कौर कंगना रनौत को संबोधित करती हुई कहती हुई सुनी जा सकती हैं कि वह आएँ और ख़ुद देखें कि किसान कैसे काम करते हैं। उस वीडियो को शेयर करते हुए दोसाँझ ने लिखा, 'आदरणीय महिंदर कौर जी को प्रणाम!
कंगना, सबूत के साथ इन्हें सुनिए। किसी व्यक्ति को इतना अंधा नहीं होना चाहिए। वह (कंगना) कुछ भी बोलती जाती है...।'
Respected MAHINDER KAUR JI 🙏🏾
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 2, 2020
Ah Sunn La Ni With Proof @KanganaTeam
Banda Ena V Ni Anna Hona Chaida..
Kush v Boli Turi jandi aa .. pic.twitter.com/Ie1jNGJ0J1
इस पर कंगना भड़क गईं। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'ओ करन जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी सिटिज़नशिप के लिए प्रोटेस्ट कर रही थी वही बिलकिस बानो दादी जी फार्मर्स के एमएसपी के लिए भी प्रोटेस्ट करती दिखी। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तूम लोगों ने अभी तुरंत इसे बंद करो।'
सुनो गिद्दों मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूँ किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूँगी और तुम लोगों का मुँह कला करूँगी- बब्बरशेरनी pic.twitter.com/mYx5mmLkEE
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
यहाँ गौर करें कि बिलकिस बानो अभी तक किसानों के प्रदर्शन में भाग नहीं ले पाई हैं। एक दिसंबर को वह प्रदर्शन में शामिल होने जा भी रही थीं तो उन्हें प्रदर्शन में शामिल नहीं होने दिया गया। जबकि कंगना का इस मामले में पुराना ट्वीट इससे भी कई दिन पहले का था।
कंगना रनौत द्वारा पालतू वाली टिप्पणी के बाद दिलजीत ने लिखा, 'तूने क्या जितने लोगों के साथ फ़िल्म की तू उन सब की पालतू है... फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की... ये बॉलीवुड नहीं है, ये पंजाब है... झूठ बोल कर लोगों को भड़काना और इमोशंस से खेलना वो तो आप अच्छे से जानती हो...।'
Tuneh Jitne Logon Ke Saath Film Ki Tu Un Sab Ki Paaltu Hai...
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
Fer To List Lambi Ho Jaegi Maalko Ki..
Eh Bollywood Wale Ni PUNJAB Wale aa .. Hikk Te Vajj Sadey
Jhooth bol kar logo ko badhkana aur emotions se khailna woh toh aap achey se janti ho..😊 https://t.co/QIzUDoStWs
दिलजीत के इस ट्वीट पर कंगना ने लिखा, 'ओ चमचे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज़ बजाती हूँ, ज़्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूँ तेरे जैसे चमची नहीं जो झूठ बोलूँ, मैंने सिर्फ़ और सिर्फ़ शाहीन बाग वाली प्रोटेस्टर पे कमेंट किया था, यदि कोई इसे कुछ और साबित कर दो तो मैं माफ़ी मांग लूँगी।'
Bolan Di Tameez Ni Tainu.. Kisey di Maa Bhen Nu..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
Aurat Ho Ke Dujeyq Nu Tu 100 100 Rs. Wali das di an..
SADE PUNJAB DIAN MAAVA SADEY LAI RAB NE..
Eh tan Bhoonda De Khakhar nu Shedh Leya Tu..
PUNJABI GOOGLE KAR LI..👍 https://t.co/KSHb45Xpak
इसके जवाब में दिलजीत ने लिखा कि उन्हें किसी की माँ या बहन से बोलने की तमीज तक नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि वह ख़ुद महिला हैं फिर भी महिलाओं के बारे में भद्दा लिखती है। उन्होंने आगे कहा कि 'पूरे पंजाब में माँ को भगवान के बराबर का दर्जा दिया जाता है। आपने मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाल दिया है। पंजाबी का गूगल कर लें।'
इस पर कंगना ने जवाब दिया, 'पंजाबी समझ आती है मुझे, जिन्होंने दिल्ली में रायट्स करवाए ख़ून की नदियाँ बहाईं, दंगे करवाए उनको डिफेंड करते हुए शर्म नहीं आती तूझे क्या शर्म आएगी, करन जौहर कैसे काम देता है सबको पता है।'
Gal Kehdi Ho Rahi aa Eh Ja Kidar Nu Rahi aa ..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
Dimagh theek aa Tera
Gallan Na Ghumaa.. Sidha Jawab de.. Jo bhonki an Tu sadian maava Lai..
Aa Ke Gal Kari Sadian Maavan Naal Jina Nu Tu 100 Rs Di Dasdi c .. Sari HEROINE Giri Kadh Den gian.. https://t.co/K6V1SjuAi6
इस पर दिलजीत दोसाँझ ने लिखा,'बात किसकी हो रही और ए जा किधर रही है... दिमाग़ ठीक है तेरा बात को मत घूमा... सीधा जवाब दे... हमारी माँओं के बारे में जो भौंक रही है... आ के बात कर उनसे जिनको तूने 100 रुपये की दादी कही... सारी हिरोइन गिरी निकाल देंगी...।'
इस मामले में बॉक्सर विजेंदर सिंह भी कूद पड़े। उन्होंने कंगना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि 'ग़लत पंगा ले लिया बहन'।
Galat panga le liya bhen 👊🏽 https://t.co/MK687zEKOL
— Vijender Singh (@boxervijender) December 3, 2020
इस पर कंगना इनसे भी उलझ पड़ीं। कंगना ने जवाब दिया, 'क्यों तू भी शिवसेना बनाएगा... भाई'
Wo to ban rakhi hai or kaam bhi acha hi ker rahi hai 😊
— Vijender Singh (@boxervijender) December 3, 2020
कंगन के ट्वीट पर विजेंदर सिंह ने जवाब दिया, ' वो तो बन रखी है और काम भी अच्छा ही कर रही है।'
बता दें कि शिवसेना का ज़िक्र शायद कंगना और और विजेंदर ने उस संदर्भ में किया है जिसमें कंगना और शिवसेना के बीच काफ़ी विवाद चला। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी थी। इस पर शिवसेना भड़क गई थी। बाद में शिवसेना के नेता और कंगना के बीच काफ़ी तू-तू मैं-मैं चली। इस बीच कंगना के बंगला के एक हिस्से को ढहा दिया गया। इस पूरे मामले को बीजेपी से भी जोड़कर देखा गया। यह विवाद अभी भी चल रहा है।