कमलेश तिवारी मर्डर: नागपुर से एक और शख़्स गिरफ़्तार
हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में एक और शख़्स की गिरफ़्तारी हुई है। इसे एटीस की नागपुर यूनिट ने गिरफ़्तार किया है और इसका नाम सैयद आसिम अली बताया गया है। बताया जा रहा है कि सैयद आसिम अली से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। पता चला है कि सैयद आसिम अली तिवारी की हत्या में शामिल बाक़ी अभियुक्तों के संपर्क में था। यह भी पता चला है कि कमलेश तिवारी की हत्या में अली की अहम भूमिका थी।
Confidential information was received by ATS, Nagpur Unit
— ANI (@ANI) October 21, 2019
regarding involvement of one suspect Sayyed Asim Ali, in murder of #KamleshTiwari. Based on the information ATS, Maharashtra conducted the operation and ATS, Nagpur unit inquired Sayyed Asim Ali.
यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने अभी तक यह नहीं बताया है कि कमलेश की हत्या किस संगठन के इशारे पर की गयी है। पुलिस के रडार पर अब तक कई बड़े व छोटे संगठन आए हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश से तीन मौलानाओं सहित कुल 19 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
यूपी पुलिस ने कमलेश तिवारी हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारे मुइनुद्दीन और अशफाक पर ढाई-ढाई लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है। दोनों हत्यारे फरार हैं और यूपी पुलिस की टीमें उनकी तलाश में पड़ोसी राज्यों व नेपाल तक भेजी गयी हैं। हत्यारे राजधानी के नाका क्षेत्र में जिस होटल खालसा इन में रुके थे, वहां के मालिक ने ख़ुद पुलिस को इसकी सूचना दी थी। हत्यारों के कमरे से खून लगे भगवा कुर्ते, हत्या में इस्तेमाल चाकू और अन्य साक्ष्य मिल गए हैं।