+
बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की नयी सूची में 13 उपाध्यक्ष, 9 महासचिव

बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की नयी सूची में 13 उपाध्यक्ष, 9 महासचिव

अगले कुछ महीनों में ही कम से कम चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने केंद्रीय नेतृत्व में बदलाव किया है। जानिए, किसे क्या ज़िम्मेदारी मिली।

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने राष्ट्रीय नेतृत्व पदों में बदलाव किया है। पार्टी द्वारा जारी केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची में बांडी संजय कुमार और राधामोहन अग्रवाल को महासचिव पद मिला है। सूची में 13 उपाध्यक्ष, नौ महासचिव, संगठन प्रभारी के रूप में बीएल संतोष और 13 सचिव शामिल हैं।

बीजेपी की यह सूची तब आई है जब वह राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जैसे राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है। इन चुनावों की रणनीति के तहत ही इसने कई कदम भी उठाए हैं। एक दिन पहले ही इन राज्यों के लिए चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई है। बहरहाल, बीजेपी ने अब केंद्रीय नेतृत्व में बदलाव की सूची जारी की है। 

उत्तर प्रदेश से एमएलसी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर को भाजपा उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मंसूर पसमांदा मुसलमान हैं। तेलंगाना बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बांडी संजय कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है।

दिग्गज कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को भी राष्ट्रीय सचिव के रूप में लाया गया है। अनिल इस साल की शुरुआत में कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए थे।

जिन नामों को हटाया गया है उनमें कर्नाटक के नेता सीटी रवि और असम से लोकसभा सांसद दिलीप सैकिया को महासचिव पद से हटाया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से लोकसभा सांसद राधा मोहन सिंह को भी पार्टी उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।

बता दें कि चार राज्य- तेलंगना, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव अभियान के लिए खुद गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कमान संभाल ली है। ये दोनों नेता इन चारों राज्यों में चुनाव की तिथि की घोषणा होने तक हर सप्ताह दौरा करेंगे। भाजपा ने पहले ही इन चार राज्यों के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों समेत कुल 9 नेताओं को जिम्मेदारी दी है।

भाजपा ने अपनी टीम 11 में उन नेताओं को शामिल किया है जिन्हें पार्टी संगठन का भी बेहतर अनुभव है। ये नेता पार्टी को विभिन्न राज्यों में चुनाव जीताने में पूर्व में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

इसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को मध्य प्रदेश चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। ओम माथुर और मनसुख मांडविया को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।  राजस्थान में चुनाव जीताने के लिए पार्टी ने प्रह्लाद जोशी, नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को कमान सौंपी है। जबकि प्रकाश जावड़ेकर और सुनील बंसल को तेलंगाना में चुनाव जीताने के लिए पार्टी ने भेजा है। पार्टी ने निर्णय लिया है कि इन सभी के ऊपर अमित शाह और जेपी नड्डा चुनावी कमान संभालेंगे। 

अगले कुछ महीनों में चार राज्य तेलंगना, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इन चार में से एक मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता में है। यहाँ वह करीब 20 सालों की एंटी इन्कम्बैंसी का मुकाबला कर रही है। वहीं राजस्थान और छतीसगढ़ में कांग्रेस जबकि तेलंगाना में बीआरएस पार्टी सत्ता में है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें