+
ट्विटर ने पत्रकार राणा अय्यूब का अकाउंट भारत में रोका

ट्विटर ने पत्रकार राणा अय्यूब का अकाउंट भारत में रोका

मोदी सरकार के कई फ़ैसलों के ख़िलाफ़ मुखर रहने वालीं वरिष्ठ पत्रकार राणा अय्यूब के ट्विटर खाते पर आख़िर क्यों कार्रवाई की गई? जानिए ट्विटर ने क्या कहा है।

ट्विटर ने पत्रकार राणा अय्यूब का खाता भारत में रोक दिया है। इसने भारत के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का हवाला दिया है। हालाँकि भारत के बाहर उनका खाता सामान्य रूप से जारी रहेगा।

राणा अय्यूब ने रविवार को ट्विटर से मिले एक नोटिस को साझा किया है। उस नोटिस में अय्यूब को सूचित किया गया है कि भारत के स्थानीय क़ानूनों के तहत भारत में उनके खाते को रोक दिया गया है। अय्यूब ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नोटिस पोस्ट किया और कहा, 'हैलो ट्विटर, यह है क्या?'

राणा अय्यूब ने ट्विटर के नोटिस के स्क्रीनशॉट को साझा किया है उसमें कहा गया है, 'भारत के स्थानीय क़ानूनों के तहत ट्विटर के नियमों का पालन करने के लिए हमने देश के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत भारत में इस खाते को रोक दिया है। सामग्री और जगहों पर उपलब्ध रहेगी।'

नोटिस में आगे कहा गया है, 'हालाँकि ट्विटर हमारी सेवा का उपयोग करने वाले लोगों की आवाज़ का बचाव करने और उनका सम्मान करने में दृढ़ता से विश्वास करता है, लेकिन अगर हमें किसी अधिकृत इकाई (ऐसी क़ानून प्रवर्तन या सरकारी एजेंसी) से सामग्री को हटाने के लिए क़ानूनी अनुरोध प्राप्त होता है, तो खाताधारकों को सूचित करना हमारी नीति है। हम नोटिस देते हैं कि उपयोगकर्ता उस देश में रहता है या नहीं जहां से वह अनुरोध मिला।'

अय्यूब के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी मार्टिना नवरातोलिना ने ट्विटर की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। 

प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने कहा है कि ट्विटर द्वारा नोटिस 'या तो एक बग या पिछले किसी मामले के लिए विलंबित प्रतिक्रिया हो सकती है।' उन्होंने भी इसी तरह के संदेश के साथ एक ईमेल साझा किया है।

बता दें कि ट्विटर की पॉलिसी में कहा गया है कि एक अधिकृत इकाई से वैध और उचित अनुरोध के मामले में खातों को रोकना ज़रूरी हो सकता है। इसमें यह भी कहा गया है कि इस तरह की रोक उस खास क्षेत्राधिकार तक सीमित होगी जिसने वैध कानूनी मांग की है या जहां वह सामग्री मिली है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें