पत्रकार रजत शर्मा विवादों में, कांग्रेस प्रवक्ता को अपशब्द बोलने का आरोप, वीडियो वायरल
पहला वीडियो ‘X’ पर मेरे संज्ञान में लाया गया !
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) June 10, 2024
इसमें @RajatSharmaLive On Air मुझे एक भद्दी गाली देते हुए दिख रहे हैं !
मैंने Factcheck किया !
चैनल से इसी वीडियो का Raw Footage निकाला (दूसरा वीडियो)
पत्रकारिता का इससे गिरा हुआ स्तर क्या होगा ?
कोई जवाब है आपके पास रजत शर्मा ? pic.twitter.com/0GrQgYIPrl
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा पर लाइव डिबेट के दौरान गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। वीडियो में कैद हुई इस घटना ने काफी हंगामा मचा दिया है। रागिनी ने अपने दावे को साबित करने के लिए फुटेज को सोशल मीडिया पर साझा किया है। अगर आप ऊपर देखेंगे तो वो फुटेज सुन भी सकते हैं। इससे पता चलता है कि हिन्दी न्यूज चैनलों पर टीवी डिबेट का स्तर कहां पहुंच गया है और इसके बावजूद टीवी पत्रकारों का एक वर्ग उल्टा विपक्ष पर ही आरोप लगाता है।
यह घटनाक्रम 2024 के लोकसभा चुनाव नतीजों पर एक टीवी चर्चा के दौरान दिखाई पड़ा। नायक के अनुसार, रजत शर्मा को उनके लिए हिंदी अपशब्द "..." का इस्तेमाल करते हुए कैमरे पर पकड़ा गया।
नायक ने एक्स पर वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए कहा, "पहला वीडियो 'एक्स' पर मेरे ध्यान में लाया गया था! इस वीडियो में, @RajatSharmaLive ऑन एयर मेरे खिलाफ एक अश्लील अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे है! मैंने इसे चेक किया! मैंने चैनल से इसी वीडियो का रा फुटेज निकाला। क्या आपके पास कोई जवाब है, रजत शर्मा?''
“
हैरानी की बात है कि रजत शर्मा ने सफाई देने, या माफी मांगने की बजाय कांग्रेस पार्टी को धमकी दी है कि उस पर वो मानहानि की कार्रवाई करेंगे। क्योंकि वीडियो को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
पत्रकार रजत शर्मा की जगह इंडिया टीवी ने इस पर लंबा चौड़ा बयान एक्स पर ट्वीट किया है। जिसको आप यहां पढ़ सकते हैं।
Warning to @NayakRagini @Pawankhera @Jairam_Ramesh
— India TV (@indiatvnews) June 11, 2024
I am writing to you on behalf of India’s most respected journalist and television presenter Mr. Rajat Sharma, who has been in this profession for more than four decades and has a very high degree of credibility and reputation.…
कांग्रेस पार्टी ने रजत शर्मा से सार्वजनिक माफी की मांग की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा- "रजत शर्मा एक प्रसिद्ध मीडिया व्यक्तित्व हैं। उनका अपना राजनीतिक झुकाव है, लेकिन कांग्रेस की एक प्रमुख प्रवक्ता, जो एक महिला है, के लिए इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए, इस मामले में बिना शर्त सार्वजनिक माफी की तत्काल जरूरत है।”
बहरहाल, सोशल मीडिया पर रजत शर्मा और इंडिया टीवी की थू-थू हो रही है। वीडियो तेज़ी से वायरल है, जिस पर जनता और अन्य पत्रकारों की ओर से कड़ी प्रतिक्रियाएँ आईं। एक यूजर ने शर्मा के आचरण की आलोचना करते हुए पोस्ट किया, "आपको शर्म आनी चाहिए @RajatSharmaLive। आप दयनीय हैं। एक वरिष्ठ पत्रकार इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकता है।"
Shame on you @RajatSharmaLive u are pathetic 🤮
— Veena Jain (@DrJain21) June 10, 2024
How can one senior journalist behave like this 😡
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हे भगवान, उसने साफ तौर पर आपका अपमान किया है।' पत्रकार आरफ़ा खानम शेरवानी ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए कहा, "क्या रजत शर्मा ने सचमुच @NaayakRagini को ऑन एयर गाली दी? अविश्वसनीय, निंदनीय।"
Did Rajat Sharma really abuse @NayakRagini on air ?
— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) June 10, 2024
Unbelievable, Condemnable https://t.co/0120ywLxo5
रजत शर्मा पहले से ही विवादित पत्रकार हैं। सोशल मीडिया पर असंख्य लोगों ने लिखा है कि रजत शर्मा अक्सर कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाते देखे जा सकते हैं, जबकि उनमें सत्ता पक्ष से सवाल पूछने का साहत नहीं होता है। एक्स पर अंकित मयंक ने लिखा है- "इस तरह से यह "..." आदमी रजत शर्मा कुछ दिन पहले राहुल गांधी और भारत के नेताओं का मज़ाक उड़ा रहा था, आज वह लाइव टीवी पर एक महिला विपक्षी नेता को गाली देते हुए पकड़ा गया, क्या महिला एंकर अंजना, रुबिका, श्वेता या पालकी कम से कम अब निंदा करेंगी?"
This is how this vile man Rajat Sharma was mocking Rahul Gandhi & INDIA leaders few days back
— Ankit Mayank (@mr_mayank) June 10, 2024
Today he got caught abusing a female opposition leader on Live TV
Will female anchor Anjana, Rubika, Shweta or Palki grow a spine & condemn atleast now? pic.twitter.com/fPtmjtwoQG
रोहिणी आनंद ने एक्स पर लिखा है - "रजत शर्मा लाइव टीवी पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक को गाली देते हुए पकड़े गए। ...इस तरह वह विपक्षी महिला नेताओं के साथ व्यवहार करते हैं। यह कई स्तरों पर शर्मनाक, दयनीय और अपमानजनक है। उनके खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।"