+
बाइडन को मिला जीत का सर्टिफिकेट, 20 को शपथ ग्रहण

बाइडन को मिला जीत का सर्टिफिकेट, 20 को शपथ ग्रहण

हिंसा, गोलीबारी और संसद परिसर कैपिटल बिल्डिंग में घुस कर तोड़फोड़ करने के डोनल्ड ट्रंप के समर्थकों की करतूतों के बाद राष्ट्रपति ने अपरोक्ष रूप से ही सही, अपनी हार मान ली है। 

हिंसा, गोलीबारी और संसद परिसर कैपिटल बिल्डिंग में घुस कर तोड़फोड़ करने के डोनल्ड ट्रंप के समर्थकों की करतूतों के बाद राष्ट्रपति ने अपरोक्ष रूप से ही सही, अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा है कि हालांकि वे इस चुनाव नतीजे को स्वीकार नहीं करते, पर 20 जनवरी को सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण होगा। इसके पहले अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन को 306 इलेक्टोरल वोटों का सर्टिफिकेट दे दिया गया। 

ट्रंप ने कहा, "हालांकि मैं चुनाव के नतीजों से पूरी तरह असहमत हूँ और तथ्य मेरे साथ हैं, 20 जनवरी को शांतिपूर्ण हस्तांतरण होगा।" 

उन्होंने एक बयान में इसके आगे कहा,

"मैंने कहा है कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करते रहेंगे कि सिर्फ वैध वोट ही गिने जाएं। राष्ट्रपति इतिहास का यह महान पहला कार्यकाल था, यह अमेरिका को फिर महान बनाने के लिए हमारे संघर्ष की शुरुआत भर है।"


डोनल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

कांग्रेस की संयुक्त बैठक

बता दें कि डोनल्ड ट्रंप चुनाव नतीजों को शुरू से खारिज करते रहे हैं कि अपनी जीत का दावा करते रहे हैं और यह आरोप लगाते रहे हैं डेमोक्रेट उम्मीदवार ने धाँधली कर चुनाव जीता है। बुधवार को उनके सैकड़ों समर्थक सड़क पर उतर आए, नारे लगाए, हिंसा की, गोलियाँ चलाईं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। वे कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए, तोड़फोड़ की। पुलिस को उन्हें बाहर निकालने और संसद परिसर को सुरक्षित करने में चार घंटे लग गए।

दूसरी ओर बाइडन को जीत का सर्टिफिकेट देने के लिए अमेरिकी संसद कांग्रेस के दोनों सदनों हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव्स यानी प्रतिनिधि सभा और सीनेट की संयुक्त बैठक हुई। रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने एरिज़ोना, नेवाडा और पेनसिलवेनिया समेत कई राज्यों के चुनाव नतीजों को चुनौती दी। उन प्रस्तावों पर बहस के बाद मतदान हुए।

 - Satya Hindi

इस तरह के सभी प्रस्ताव खारिज कर दिए गए। जो बाइडन को 306 और डोनल्ड ट्रंप को 232 इलेक्टोरल वोट के सर्टिफिकेट दिए गए। इसके साथ ही बाइडन की जीत पर औपचारिक मुहर लग गई, चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई और 20 जनवरी को उनके राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया। 

पेंस का एलान

संयुक्त सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने की। उन्होंने जो बाइडन की जीत का एलान करते हुए कहा, "सीनेट के अध्यक्ष द्वारा मतदान के नतीजों का एलान अमेरिका के राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की जीत की घोषणा के लिए पर्याप्त होगा।"उन्होंने इसके आगे कहा,

"सीनेट और हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव्स के जर्नल में उनके वोट दर्ज के बाद 20 जनवरी, 2021 को उनके कार्यकाल की शुरुआत हो जाएगी।"


माइक पेंस, उप राष्ट्रपति, अमेरिका

सीनेट के पादरी बैरी ब्लैक ने जो बाइडन की जीत की पुष्टि किए जाने के बाद आधिकारिक प्रार्थना सभा की अध्यक्षता की। उन्होंने उसमें किसी का नाम लिए बग़ैर बुधवार को ट्रंप के उकसावे पर उनके समर्थकों की ओर से की गई हिंसा और तोड़फोड़ की ज़ोरदार निंदा की। उन्होंने इस लोकतंत्र को अपवित्र करना बताया। 

बैरी ब्लैक ने कहा, "हम संयुक्त राष्ट्र कैपिटल बिल्डिंग को अपवित्र करने के काम की घनघोर निंदा करते हैं। हम निर्दोषों के ख़ून बहाने और लोकतंत्र को धमकी देने की निंदा करते हैं।" 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें