जेएनयू हमला : गृह मंत्रालय ने माँगी रिपोर्ट, अमित शाह ने दिया जाँच का आदेश
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए हमले पर विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार से रिपोर्ट माँगी है। गृह मंत्रालय ने इस वारदात की निंदा करते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के आला अफ़सरों से बात की, स्थिति का जायजा लिया और कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने पूरे मामले की जाँच कराने का आदेश दिया। यह जाँच संयुक्त पुलिस कमिश्नर स्तर के अफ़सर की अगुआई में होगी।
मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘गृह मंत्रालय की जानकारी में यह आया है कि नकाबपोशों का एक समूह जेएनयू परिसर में घुस गया, उन लोगों ने पथराव किए, संपत्ति को नुक़सान पहुँचाया और छात्रों पर हमले किए।’
Union Home Minister has spoken to Delhi Police Commissioner over JNU violence and instructed him to take necessary action. Hon’ble minister has also ordered an enquiry to be carried out by a Joint CP level officer and asked for a report to be submitted as soon as possible.
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) January 5, 2020
पश्चिमी रेंज की संयुक्त पुलिस कमिश्नर शालिनी सिंह इस मामले की जाँच करेंगी। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेएनयू में हुई हिंसा पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा, ‘जेएनयू में हुई हिंसा बहुत ही चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं परिसर में हिंसा की निंदा करता हूं। मैं सभी छात्रों से अपील करता हूं कि वे विश्वविद्यालय की गरिमा और परिसर में शांति बनाए रखें।’
Union Minister of Human Resource Development, Dr Ramesh Pokhriyal Nishank: The violence in #JNU is extremely worrying and unfortunate. I condemn the violence within the campus. I appeal to all students to maintain the dignity of the University and peace on campus. pic.twitter.com/dQoqOFeO6o
— ANI (@ANI) January 5, 2020
फ़िलहाल विश्वविद्यालय परिसर में शांति है। दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (दक्षिण पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में अभी स्थिति सामान्य है। पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। सभी होस्टलों को सुरक्षित कर लिया गया है। महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस तैनात कर दिया गया है।