+
राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर में दिखे जेडीयू विधायक, जानिए क्या सफ़ाई दी

राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर में दिखे जेडीयू विधायक, जानिए क्या सफ़ाई दी

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल तब विवादों में घिर गए जब वह राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर में दिखे। विवाद बढ़ने पर कहा कि उनका पेट ख़राब हो गया था।

राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन में क्या किसी व्यक्ति के अंडरवियर में होने की कल्पना की जा सकती है? नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के विधायक गोपाल मंडल तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर में दिखे। मंडल खुद इस बात को स्वीकार भी करते हैं, लेकिन वह तर्क देते हैं कि उनका पेट ख़राब हो गया था। विधायक के दावे से अलग रेलवे के अधिकारियों का ही कहना है कि उनको विधायक के व्यवहार को लेकर शिकायतें मिलीं। विवाद तो इतना बढ़ गया था कि रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों और टीटीई को दोनों पक्षों को शांत करना पड़ा। 

बिहार के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल गुरुवार को पटना-दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। उनको अंडरवियर में घूमते देख सह-यात्रियों ने आपत्ति जताई। इस पर ट्रेन में काफ़ी बहस भी हुई। रिपोर्ट है कि तब सह यात्रियों को यह पता नहीं था कि वह विधायक थे। 

सोशल मीडिया पर साझा की गई उस तसवीर में देखा जा सकता है कि एसी फर्स्ट क्लास कम्पार्टमेंट में सफेद बनियान पहने विधायक खड़े हैं। इस पर साथी यात्रियों ने इसका विरोध किया और फिर उनकी उनसे तीखी नोकझोंक हो गई। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों में से एक प्रह्लाद पासवान ने मंडल के ख़िलाफ़ शिकायत करने का दावा किया और कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह व्यक्ति विधायक था। रिपोर्ट के अनुसार प्रह्लाद ने यह भी आरोप लगाया कि मंडल ने अन्य यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया, उन्हें पीटने की कोशिश की और यहाँ तक ​​कि उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी।

सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट में शिकायत को साझा किया गया है। उसमें दावा किया गया है, "जदयू विधायक गोपाल मंडल के ख़िलाफ़ 'ग़लत व्यवहार और सोने का सामान छीनने' की शिकायत। वह कथित तौर पर नशे में भी थे।"

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि कुछ यात्रियों ने विधायक के व्यवहार की शिकायत की, इसके बाद आरपीएफ यानी रेलवे सुरक्षा बल और टीटीई ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला सुलझाया।

इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद अब मंडल ने इस पूरे मामले में सफ़ाई दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पेट खराब होने के कारण उन्हें कपड़े उतारने पड़े थे। विधायक ने कहा, 'मैंने केवल अंडरगारमेंट्स पहने थे क्योंकि यात्रा के दौरान मेरा पेट खराब हो गया था।'

गोपाल मंडल विवादों में नये नहीं हैं। फ़ाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार विधायक ने इससे पहले इस साल जनवरी में एक राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने कहा था कि भागलपुर से बीजेपी उम्मीदवार को हराने में उनका हाथ था। मंडल को एक वायरल वीडियो में यह कहते हुए सुना गया था कि उन्होंने इस सीट पर जिसके लिए प्रचार किया, वह चुनाव जीत गया। उन्होंने कहा था कि उन्होंने बीजेपी के रोहित पांडे के लिए प्रचार नहीं किया, जो पिछले साल हुए चुनावों में कांग्रेस के अजीत शर्मा से हार गए थे।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें