क्या सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश पर जय राजन ने की ख़ुदख़ुशी?
सबरीमला में दो महिलाओं के प्रवेश के बाद जय राजन नाम के एक व्यक्ति ने आत्म हत्या कर ली, ऐसा दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। ‘वी नेवर क्विट’ नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि सबरीमला मंदिर में दो माओवादी महिलाएँ के प्रवेश के बाद मंदिर की पवित्रता नष्ट हो गई। इस वजह से जय राजन ने आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं, यह भी दावा किया गया कि 2 महीने के भीतर यह चौथा भक्त था, जिसने ख़ुदकुशी कर ली।
Another Ayyappa devotee commits suicide.
— We never quit. (@PartyVillage017) January 3, 2019
Jayarajan of Valancheri committed suicide after the desecration of the #Sabarimala temple by Maoist women activists. He is the fourth devotee to die brokenhearted in 2 months. #SabarimalaTemple is such an emotive issue here. pic.twitter.com/0tLhx7xZCv
ऐसी ही एक पोस्ट फ़ेसबुक पर भी वायरल हो रही है। इस पोस्ट में भी दावा किया जा रहा है कि इस भक्त ने मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के चलते मौत को गले लगा लिया।
वायरल पोस्ट का सच
जब इस फ़ोटो की पड़ताल करते हुए एक न्यूज़ साइट ने केरल के वेलनचेरी पुलिस स्टेशन में फ़ोन कर जानना चाहा कि क्या वाक़ई में ऐसा हुआ है, प्रमोद नाम के पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह ख़बर सही नहीं है। प्रमोद ने यह भी बताया कि यही तस्वीर उन्हें भी एक व्हाट्सएप ग्रुप में दिखी थी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक़, जय राजन की मौत काफ़ी दिन पहले हो चुकी है। लेकिन न तो इस मौत का सबरीमला से कोई संबंध है, न ही वह अयप्पा भगवान के भक्त थे। जय राजन पैसों की तंगी से जूझ रहे थे और उनकी दिमाग़ी हालत भी ठीक नहीं थी। इस वजह से उन्होंने ख़ुदख़ुशी की थी।