+
जया बच्चन ने राज्यसभा के चेयर पर लगाया भेदभाव का आरोप, कहा, हमसब का गला घोंट दीजिए

जया बच्चन ने राज्यसभा के चेयर पर लगाया भेदभाव का आरोप, कहा, हमसब का गला घोंट दीजिए

समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने राज्यसभा के पीठासीन अधिकारी भुवनेश्वर कलिता पर क्यों लगाया भेदभाव का आरोप? सदन की कार्यवाही क्यों स्थगित करनी पड़ी?

समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन सोमवार को राज्यसभा में बहस के दौरान बिफर पड़ीं। उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर तीखे हमले तो किए ही, पीठासीन अधिकारी को भी आड़े हाथों लिया और उन पर भेदभाव करने का आरोप परोक्ष रूप से मढ़ दिया। 

नारकोटिक्स ड्रग्स से जुड़े एक विधेयक पर चल रही बहस के दौरान जया बच्चन ने सत्तारूढ़ दल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने उस समय सदन का संचालन कर रहे पीठासीन अधिकारी भुवनेश्वर कलिता को भी नहीं बख़्शा और उन्हें भी खरी-खोटी सुनाई। 

जया बच्चन ने पीठासीन अधिकारी से कहा,

आपको निष्पक्ष होना चाहिए और किसी एक दल का समर्थन नहीं करना चाहिए।


जया बच्चन, सदस्य, राज्यसभा

फट पड़ीं जया बच्चन

उन्होंने इसके आगे सत्ता पक्ष से कहा, "हम आपसे क्या उम्मीदें करें? क्या चल रहा है? सरकार ने अपनी पुरानी ग़लतियों को सुधारने के लिए एक विधेयक पेश किया है और हम उसके तमाम बिन्दुओं पर बहस कर रहे हैं। 

उन्होंने बिफर कर कहा, 

आप गला घोंट दीजिए हम सबका।


जया बच्चन, सदस्य, राज्यसभा

राकेश सिन्हा से भिड़ीं

बीजेपी के सदस्य राकेश सिन्हा ने इस पर व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चेयर की ओर इशारा किया जा रहा है। इस पर जया बच्चन से उनकी कहासुनी हो गई। 

जया बच्चन ने सत्तारूढ़ दल के सदस्यों की ओर इशारा करते हुए कहा, "आप लोगों के बुरे दिन आएंगे।" 

 - Satya Hindi

समाजवादी पार्ट की इस सदस्य ने पीठासीन अधिकारी से कहा कि उस सदस्य के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए जिसने उनके ख़िलाफ़ निजी टिप्पणी की है। 

अध्यक्ष ने कहा कि जो बातें उचित नहीं हैं, उन्हें सदन की कार्यवाही से निकाल दिया जाए।

लेकिन इस मुद्दे पर शोरशराबा होता रहा और बात इतनी बढ़ गई कि सदन को शाम तक के लिए स्थगित कर देना पड़ा। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें