जम्मू-कश्मीर में शिक्षिका को आतंकवादियों ने मार डाला

12:48 pm May 31, 2022 | सत्य ब्यूरो

दक्षिण कश्मीर में कुलगाम ज़िले के गोपालपोरा इलाक़े में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक प्रवासी कश्मीरी महिला को गोली मार दी। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि महिला स्कूल की शिक्षिका थीं और जम्मू संभाग के सांबा की रहने वाली थीं। जिस इलाक़े में हमला हुआ, वहां सुरक्षा बलों को भेजा गया है।

कश्मीर ज़ोन पुलिस ने कहा था, 'कुलगाम आतंकी हमले में महिला शिक्षिका, एक हिंदू और सांबा की निवासी घायल हो गईं। इस भीषण आतंकवादी अपराध में शामिल आतंकवादियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें निष्प्रभावी कर दिया जाएगा।'

यह आतंकवादी घटना घटना कुलगाम के गोपालपोरा इलाक़े के एक हाई स्कूल में हुई। इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है।

निशाना बनाकर की गई हत्याओं के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। पुलिस ने कहा है कि इससे पहले आज पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उनके अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में से एक आम नागरिक की हत्याओं में शामिल था।

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा, 'बहुत दुख की बात है। यह निहत्थे नागरिकों पर किए गए हालिया हमलों की एक लंबी सूची में एक और लक्षित हत्या है। निंदा और शोक के शब्द खोखले हैं जैसा कि सरकार का आश्वासन है कि स्थिति सामान्य होने तक वे आराम नहीं करेंगे। मृतक को शांति मिले।'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है, 'रजनी जम्मू प्रांत के सांबा जिले की रहने वाली थीं। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाक़े में कार्यरत एक सरकारी शिक्षिका ने एक घृणित लक्षित हमले में अपनी जान गंवा दी। मेरा दिल उनके पति राज कुमार और उनके परिवार के बाक़ी सदस्यों के साथ है। हिंसा से एक और घर को अपूरणीय क्षति हुई।'

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है, 'कश्मीर के सामान्य होने के बारे में भारत सरकार के नकली दावों के बावजूद यह साफ़ है कि लक्षित नागरिक हत्याएं बढ़ रही हैं और यह चिंता का एक गहरा कारण है। कायरता के इस कृत्य की निंदा करें, जो दुखद है कि बीजेपी द्वारा फैलाए गए जहरीली मुसलिम विरोधी नैरेटिव का इस्तेमाल करता है।'

यह हमला घाटी में नागरिक हत्याओं की सबसे ताजा है। 12 मई को बडगाम जिले में आतंकवादियों ने राजस्व विभाग के कर्मचारी राहुल भट की हत्या कर दी थी। पिछले हफ्ते बडगाम के चदूरा इलाक़े में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा गोलियां चलाने के बाद टीवी कलाकार अमरीन भट की मौत हो गई थी।