+
छापेमारी पर तापसी पन्नू का तंज, मैं इतनी सस्ती भी नहीं

छापेमारी पर तापसी पन्नू का तंज, मैं इतनी सस्ती भी नहीं

आयकर विभाग के अफ़सरों की तीन दिन तक चली ताबड़तोड़ छापेमारी पर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्वीट कर तंज कसा है। 

आयकर विभाग के अफ़सरों की तीन दिन तक चली ताबड़तोड़ छापेमारी पर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्वीट कर तंज कसा है। आयकर विभाग की ओर से छापेमारी के अलावा तापसी और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप से कई घंटों तक पूछताछ भी की गई थी। 

तापसी ने शनिवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए, इस छापेमारी की खिल्ली उड़ाई और तंज भी कसा। 

पहले ट्वीट में अभिनेत्री ने कहा, “तीन दिनों की सघन तलाशी के बाद तीन प्रमुख चीजें पता चलीं। पहली- पेरिस में मेरे जिस बंगले के होने की बात कही जा रही है, उसकी चाबी के बारे में।” उन्होंने तंज कसा कि क्योंकि गर्मी की छुट्टियां नज़दीक आ रही हैं। 

दूसरी यह कि जिस 5 करोड़ की रसीद के मिलने की बात कही जा रही है, उसे फ्रेम करवाकर भविष्य के लिए रखा जाए क्योंकि मैं पहले यह रकम लेने से इनकार कर चुकी हूं। तापसी का यह ट्वीट उन ख़बरों पर उनका जवाब है जिनमें यह कहा गया है कि आयकर विभाग की जांच में पता चला है कि तापसी पन्नू ने KWAN टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से 5 करोड़ रुपये कैश में लिए थे और इसकी रसीद विभाग के अफ़सरों को कंपनी से जब्त किए गए कागजातों से मिली है। 

देखिए, इस विषय पर चर्चा- 

वित्त मंत्री के बयान का जवाब

तीसरी बात यह याद दिलाने के लिए वित्त मंत्री का शुक्रिया कि मेरे वहां 2013 में भी छापेमारी हुई थी। अनुराग और तापसी के ठिकानों पर छापेमारी के बाद जब मोदी सरकार की आलोचना हुई थी तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार के बचाव में कहा था कि इन लोगों के वहां 2013 में भी छापेमारी हुई थी लेकिन तब इस बात को मुद्दा नहीं बनाया गया था। वित्त मंत्री के इसी बयान पर तापसी ने उन्हें जवाब दिया है। तापसी ने ट्वीट के अंत में लिखा है कि मैं इतनी सस्ती भी नहीं हूं। तापसी को एक बार कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सस्ती कॉपी कहा था, शायद तापसी ने इसी बात का जवाब दिया है। 

तापसी और अनुराग के मुंबई और पुणे में 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। कहा गया था कि जांच के दौरान 650 करोड़ रुपये की गड़बड़ियों का पता चला है। 

तलाशी के दौरान आयकर विभाग के अफ़सरों ने कई कागजात, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की थी। आयकर विभाग ने अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, फैंटम की प्रोड्यूसर मधु मंटेना और विकास बहल के पिछले दो साल की वॉट्सऐप चैट का भी बैक अप निकाला था और पता लगाने की कोशिश की थी कि क्या इनके बीच कोई लेन-देन हुआ है। 

अनुराग और तापसी दोनों ही मोदी सरकार के आलोचक रहे हैं। किसान आंदोलन से लेकर बाक़ी कई अहम मुद्दों पर वे बेबाकी से अपनी राय रखते रहे हैं।

विपक्षी दलों ने उठाए थे सवाल

तापसी और अनुराग के ठिकानों पर छापेमारी के मुद्दे को विपक्षी दलों के नेताओं ने भी उठाया था। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि यह इन फ़िल्मी सितारों की आवाज़ को दबाने की कोशिश है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार को नाज़ी सरकार बताते हुए कहा था कि अब यह सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और कलाकारों के पीछे पड़ गई है। 

समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने मोदी सरकार द्वारा बदले की कार्रवाई क़रार दिया था। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि इस समय देश में 'हिटलरशाही' चल रही है और जो भी कोई मोदी के ख़िलाफ़ बोलता है उस पर इनकम टैक्स की रेड करा दी जाती है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें