+
न्यूज़क्लिक, न्यूज़ल़ॉन्ड्री के दफ़्तरों पर आयकर छापे

न्यूज़क्लिक, न्यूज़ल़ॉन्ड्री के दफ़्तरों पर आयकर छापे

आय कर विभाग ने 'न्यूज़लॉन्ड्री' और 'न्यूज़क्लिक' के कार्यालयों पर छापे मारे हैं। 

समाचार वेबसाइट 'न्यूज़क्लिक' और 'न्यूज़ ल़ॉन्ड्री' के दफ़्तरों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं।

'एनडीटीवी' ने यह ख़बर दी है। 

दूसरी ओर, आयकर विभाग के लोगों ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि यह 'सर्वे' है, 'छापा' नहीं। 

आयकर विभाग ने कहा है कि इसके अधिकारी इन दोनों वेबसाइटों के दफ़्तरों पर सर्वे करने के लिए गए हुए हैं। 

मनी लॉन्डरिेंग

इसके पहले फरवरी में एनफ़ोर्समेंट डाइरेक्टरेट ने न्यूज़क्लिक और इसके संस्थापकों के यहां छापे मारे थे। 

दिल्ली पुलिस ने पीपीके न्यूज़क्लिक स्टूडियोज़ के ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर में कहा है कि इसने अमेरिका के वर्ल्डवाइड मीडिया होल्डिंग एलएलसी से 9.59 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश लिया था। इस पर मनी लॉन्डरिंग का मामला लगाया गया है। 

आयकर विभाग के अफ़सरों ने कहा है कि विभिन्‍न टैक्‍स पेमेंट के विवरण के सत्‍यापन और संस्‍थानों की ओर से दिए गए विवरण की पुष्टि के लिए सर्वे किया गया है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें