+
चीनी मोबाइल कंपनियों पर आयकर छापे, टैक्स चोरी का आरोप

चीनी मोबाइल कंपनियों पर आयकर छापे, टैक्स चोरी का आरोप

चीनी मोबाइल कंपनियों के ठिकानों पर देश भर में छापे क्यों मारे जा रहे हैं? उन पर क्या आरोप हैं?

भारत में काम कर रही चीनी मोबाइल कंपनियों के ठिकानों पर देश भर में आयकर विभाग के छापे पड़े हैं। इन कंपनियों पर शेल कंपनी यानी फर्जी कंपनी बना कर आयकर चोरी करने का आरोप लगा है। 

'एनडीटीवी' के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारी इन कंपनियों के दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु दफ़्तरों पर छापेमारी कर रहे हैं। 

समझा जाता है कि आयकर विभाग ने चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो ग्रुप और शियोमी  ग्रुप के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने इन कंपनियों के निदेशकों और  चीफ़ फाइनेंशियल अफ़सर समेत शीर्ष प्रबंधन के बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। यह छापेमारी बुधवार की सुबह नौ बजे ही शुरू हो गई। 

इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर ओप्पो समूह के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें