इजराइली टैंक ग़ज़ा बॉर्डर पर पहुंचे, जमीनी हमला किसी भी समय
भारी तादाद में इजराइली टैंकों ने ग़ज़ा सीमा पर लगी बाड़ के पास पोजीशन लेना शुरू कर दिया है। फिलिस्तीनी क्षेत्र में उसकी बमबारी नौ दिनों से जारी है। लेकिन अब इजराइल ने कहा है कि वो जमीनी और समुद्री लड़ाई भी छेड़ेगा। उसकी मदद के लिए अमेरिका के दो वॉरशिप इजराइल के पास पहले से ही तैनात हैं। इजराइल को लेबनान की ओर से हिजबुल्लाह के हमले का भी डर है तो उसने लेबनान बॉर्डर पर बफर जोन बना दिया है।
Israeli Merkava tanks moving to positions near the Gaza border. Israel's Channel 12 reports that the IDF ground offensive into Gaza will begin tonight, from land, sea, and air. pic.twitter.com/05NHMBS44M
— Bob in NZ (@BobInNZ1) October 15, 2023
ज़मीनी हमले की आशंका के बीच इज़राइल ने उत्तरी गाजा के 1.1 मिलियन निवासियों को दक्षिण का इलाका खाली करने का आदेश दिया है। वहां हजारों फिलिस्तीनी विस्थापित हो गए हैं। अल जज़ीरा के मुताबिक इज़राइली हवाई हमलों में अभी तक 724 बच्चों सहित कम से कम 2,329 फ़िलिस्तीनी मारे गए। हमास के सैन्य अभियान में मारे गए इजराइलियों की संख्या 1,300 है, जिसमें 286 सैनिक शामिल हैं।
आईडीएफ और शिन बेट ने घोषणा की कि उन्होंने दक्षिण खान यूनिस बटैलियन में नोहबा बल (हमास के विशेष बल) के कमांडर बिलाल अल-कादरा को मार दिया है। इजराइल के मुताबिक बिलाल निरिम और निर ओज़ किबुत्ज़िम पर हमले के लिए जिम्मेदार था। आईडीएफ का दावा है कि ज़ितून, खान यूनिस और जबालिया में रात भर हुए हमलों में हमास और इस्लामिक जिहाद के अन्य सदस्य मारे गए। यह भी बताया गया कि आईडीएफ ने हमास से संबंधित मुख्यालय और सैन्य परिसरों, दर्जनों लांचरों, टैंक रोधी चौकियों पर हमला किया।
“
ग़ज़ा पट्टी और उधर तेल अबीब में भी सायरन की आवाजें गूंज रही हैं। आमतौर पर ये आवाजें हमलों के समय गूंजती है। इजराइली मीडिया ने सायरन बजने की पुष्टि की है लेकिन हमलों के बारे में कोई सूचना नहीं दी है।
इजराइल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने कहा कि आईडीएफ ने शनिवार रात वेस्ट बैंक में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाकर 49 संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 33 हमास के सदस्य हैं और आतंकवाद के लिए रखे गए हथियार और 50,000 शेकेल जब्त किए गए। आईडीएफ प्रवक्ता के अनुसार, युद्ध की शुरुआत के बाद से, वेस्ट बैंक में लगभग 330 वांछित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 190 से अधिक हमास से जुड़े हैं।
⚡⚡🚨The Israeli army has delivered more than hundreds of tanks near the border with Gaza!#IsrealPalestineconflict #earthquake #GazzeUnderAttack #gazza #GazaEvacuation #Delhi #RohitSharma𓃵 #HamasTerrorist #Palestine pic.twitter.com/VRA8HE53HX
— Let's Talk (@letss_talkk) October 15, 2023
चार किलोमीटर लंबा बफर जोन
आईडीएफ प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि हालात के मद्देनजर उत्तरी क्षेत्र में गोलीबारी की घटना के बाद इजराइली सेना ने लेबनान के साथ उत्तरी सीमा से चार किलोमीटर तक के क्षेत्र को अलग करने का फैसला किया। आईडीएफ प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में प्रवेश करना सख्त वर्जित है और जनता से सतर्क रहने और क्षेत्र में प्रवेश न करने को कहा जाता है। सीमा से दो किलोमीटर तक रहने वाले निवासियों को संरक्षित क्षेत्र के पास रहना आवश्यक है। इसको डिफेंस की भाषा में बफर जोन कहा जाता है।
हिजबुल्लाह ने इजराइल-लेबनान सीमा पर उत्तरी क्षेत्र में एक एंटी टैंक मिसाइल दागी थी, उसमें एक शख्स की मौत हो गई थी। उसके बाद ही इजराइली सेना ने बफर जोन बनाने का फैसला किया। हिजबुल्लाह का कहना है कि लेबनानी पत्रकार की हत्या और लेबनान पर गोलीबारी के बाद हिजबुल्लाह ने जवाब में एंटी टैंक मिसाइल दागी थी।