+
इजराइल, यूएस की धमकियों के बीच ईरान ने कहा- अब और हमला नहीं, लेकिन...

इजराइल, यूएस की धमकियों के बीच ईरान ने कहा- अब और हमला नहीं, लेकिन...

ईरान-इजराइल युद्ध और भड़क सकता है। अमेरिका और इजराइल ने ईरान को नतीजे भुगतने की धमकी दी है। इसके बाद ईरान ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि अब और हमले उसकी तरफ से नहीं होंगे। लेकिन अगर किसी देश ने उस पर हमला किया तो उसके नतीजे बहुत बुरे होंगे। 

हर गुज़रते मिनट के साथ मिडिल ईस्ट का संकट बढ़ रहा है क्योंकि इज़राइल और ईरान लगातार नई चेतावनियाँ जारी कर रहे हैं। जबकि तेहरान का कहना है कि अगर कोई जवाबी हमला होता है तो वह जायोनिस्टों के प्रमुख बुनियादी ढांचे पर हमला कर सकता है। इजराइल ने ईरानी क्षेत्रों के अंदर आईडीएफ द्वारा सीधे हमले की अटकलों को जन्म दिया है। इस बीच, नए वीडियो से पता चलता है कि एक इजराइली हवाई अड्डे पर ईरानी हमला हुआ था। आईडीएफ ने "बड़ी संख्या में अफरातफरी" की सूचना दी। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह और अन्य की शहादत के प्रतिशोध में लिया गया है।

जब तक इजराइली शासन आगे जवाबी कार्रवाई को आमंत्रित करने का फैसला नहीं करता, तब तक हमारी कार्रवाई समाप्त हो चुकी है। हमले की स्थिति में हमारी प्रतिक्रिया मजबूत और अधिक शक्तिशाली होगी।"


-अब्बास अराकची, ईरानी विदेश मंत्री, 2 अक्टूबर 2024 सोर्सः एक्स (ट्विटर)

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने दावा किया कि उसने तेल अवीव के आसपास तीन इजराइली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोसाद खुफिया मुख्यालय, नेवातिम एयर बेस और टेल नोफ एयर बेस के आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में मिसाइलें गिरीं।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान के मिसाइल हमलों का मुकाबला करने में अपनी भूमिका के लिए अमेरिका की सराहना की, और हमले को "पराजित और अप्रभावी" बताया। उन्होंने इज़राइल के लिए अमेरिका के "पूर्ण समर्थन" की पुष्टि की लेकिन कहा कि उनका प्रशासन अभी भी उचित प्रतिक्रिया के संबंध में इज़राइल के साथ चर्चा कर रहा है।

अमेरिका और अरब राजनयिकों के लिए एक बड़ी चिंता ईरान के भीतर इजराइली हमले की संभावना है, जो संभवतः उसकी परमाणु सुविधाओं को निशाना बना सकता है। फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और यूरोपीय संघ के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इज़राइल पर ईरान के हमलों की निंदा की है। चेतावनी दी है कि इस तरह की कार्रवाइयों से व्यापक क्षेत्र पर गंभीर असर पड़ सकता है। हालांकि इन देशों ने ऐसी निन्दा कभी नहीं की, जब इजराइल ने गजा में मासूम बच्चों और महिलाओं को निशाना बनाया। अस्पतालों पर हमले किये।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को मध्य पूर्व के बारे में एक बैठक रखी, और यूरोपीय संघ ने तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया।उधर, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने बुधवार तड़के एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "जब तक इजराइली शासन आगे जवाबी कार्रवाई को आमंत्रित करने का फैसला नहीं करता, तब तक हमारी कार्रवाई समाप्त हो चुकी है। हमला हुआ तो हमारी प्रतिक्रिया मजबूत और अधिक शक्तिशाली होगी।" इस बीच इज़राइल ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह समूह के गढ़, बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर बुधवार तड़के अपनी बमबारी फिर से शुरू कर दी, जिसमें उसने कहा कि समूह से संबंधित लक्ष्य थे, इसके खिलाफ कम से कम एक दर्जन हवाई हमले किए।

ईरान का इसराइल पर सबसे बड़ा हमला

अमेरिकी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान का हमला इजराइल के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा सैन्य झटका है। पूरे देश में सायरन बजने लगे और विस्फोटों से यरूशलेम और जॉर्डन नदी घाटी दहल उठी क्योंकि पूरी आबादी को बम के बंकरों में जाने के लिए कहा गया था। इजराइल में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इजराइली रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक्स पर एक वीडियो में कहा, "ईरान का हमला गंभीर और खतरनाक है। "

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें