+
आईपीएल : रवींद्र जडेजा बनेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान?

आईपीएल : रवींद्र जडेजा बनेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान?

क्या रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान होंगे? मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की उम्र को देखते हुए लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि चेन्नई को समय रहते ही अगले कप्तान के बारे मे सोच लेना चाहिए ताकि उसे भी तैयार होने के लिए कुछ समय मिल सके। 

क्या रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान होंगे? मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की उम्र को देखते हुए लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि चेन्नई को समय रहते ही अगले कप्तान के बारे मे सोच लेना चाहिए ताकि उसे भी तैयार होने के लिए कुछ समय मिल सके। 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

उनका मानना है कि धोनी अब बहुत ज्यादा समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इसे देखते हुए चेन्नई के प्रबंधन को जडेजा के इर्द-गिर्द टीम बनानी शुरू कर देनी चाहिए। इसकी वजह यह है कि जडेजा बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ अच्छे फील्डर भी हैं। 

वॉन ने 'क्रिकबज' से कहा,

आप यह कह सकते हैं कि धोनी 2-3 साल और खेलेंगे। मैं ईमानदारी से कहूँ तो, वह इससे लंबा शायद ही खेलें। ऐसे में टीम को अभी से इस बात पर विचार करना चाहिए कि किस खिलाड़ी के आस-पास नई टीम गढ़ी जा सकती है।


माइकल वॉन, पूर्व कप्तान, इंग्लैंड

क्या कहना है वॉन का?

इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा, "मेरी नज़र में रवींद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसकी अगुआई में सीएसके की नई टीम बनाई जा सकती है। वह गेंद, बल्ले के साथ फील्डिंग में भी टीम के काम आते हैं। जडेजा बैडिंग ऑर्डर में ऊपर खेल सकते हैं, वह नई गेंद से पारी की शुरुआत कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा,

जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं कि जिसे आप कह सकते हैं कि आपको चार या पाँच नंबर पर बल्लेबाजी करनी है, उनसे आप गेंदबाजी की शुरुआत करा सकते हैं, उन्हें अहम फील्डिंग पोजीशन पर आप लगा सकते हैं।


माइकल वॉन, पूर्व कप्तान, इंग्लैंड

वॉन की यह बात ऐसे समय सामने आई है जब जडेजा ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ मैच में चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में जोस बटलर और शिवम दुबे के विकेट लेने के साथ चार अहम कैच भी पकड़े।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें