+
आईपीएल : बग़ैर बल्ला घुमाए श्रेयस अय्यर को मिलेंगे पूरे सात करोड़!

आईपीएल : बग़ैर बल्ला घुमाए श्रेयस अय्यर को मिलेंगे पूरे सात करोड़!

देलही कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर को इंडियन प्रीमियम लीग में इस बार बग़ैर एक बार भी बल्ला घुमाए या एक भी गेंद फेंके सात करोड़ रुपए मिलेंगे। चौंक गए न!

देलही कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर को इंडियन प्रीमियम लीग में इस बार बग़ैर एक बार भी बल्ला घुमाए या एक भी गेंद फेंके सात करोड़ रुपए मिलेंगे। चौंक गए न!

हम आपको इसका कारण विस्तार से बताते हैं। अय्यर चोटिल हो गए हैं, उनको कंधे में चोट लगी है। इसका ऑपरेशन 8 अप्रैल को होगा और आईपीएल 2021 टूर्नामेंट 9 अप्रैल को शुरू हो जाएगा। अय्यर के अस्पताल से बाहर निकलते और शारीरिक रूप से फिट होते-होते यह टी20 टूर्नामेंट ख़त्म हो चुका रहेगा।

क्या है मामला?

बीसीसीआई के खिलाड़ी बीमा योजना के तहत देलही कैपिटल के इस खिलाड़ी को चोट लगने की स्थिति में भी पूरा पैसा मिलेगा। हालांकि यह प्रावधान है कि मैच नहीं खेलने की स्थिति में फ्रैंचाइजी यानी जिस टीम से खेल रहे हैं वह और बीसीसीआई के बीच इस पैसे का बँटवारा होना चाहिए, खिलाड़ी को पूरे पैसे मिलेंगे लेकिन टीम और बीसीसीआई मिल कर वह रकम देंगे। 

चूंकि अय्यर को राष्ट्रीय टीम यानी बीसीसीआई की टीम की ओर से खेलते हुए चोट लगी थी, लिहाजा, पैसा भी बीसीसीआई को देना होगा।

पहली बार नहीं

इस तरह टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर रहने के बावजूद बीसीसीआई पूरा पैसा देगा। इसके पहले ईशांत शर्मा, ज़हीर ख़ान और आशीष नेहरा के मामलों में भी बीसीसीआई ने पूरा भुगतान किया था। 

 - Satya Hindi

ऐसा नहीं है कि श्रेयस अय्यर को इससे कोई नुक़सान नहीं हुआ है। देलही कैपिटल्स ने उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया है। उनकी टीम 10 अप्रैल को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पहला मैच खेलेगी, जिसमें वह नहीं होंगे।

यह साफ है कि मैच नहीं खेलने के कारण इस बार पूरे पैसे भले ही मिल जाएँ, लेकिन अगले सीज़न में उन पर सवाल लग सकता है, उनकी जगह बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी की जगह पक्की हो सकती है। खेल के रोमांच को मिस करने की जो बात है वह तो है ही। उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें