+
कोरोना: आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

कोरोना: आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन के चलते यह फ़ैसला लिया गया है। 

इससे पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन तब कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इसे 15 अप्रैल तक के लिये टाल दिया गया था। लेकिन अब जब लॉकडाउन को 3 मई के लिए आगे बढ़ा दिया गया है तो ऐसी स्थिति में इस टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फ़ैसला लिया गया है। 

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा है कि आईपीएल को तभी शुरू किया जाएगा जब ऐसा करना सही और सुरक्षित होगा। बोर्ड ने कहा है कि अगली सूचना तक इसे स्थगित किया जाता है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें