+
कुनाल कामरा ने अर्णब को कहा कायर, इंडिगो, एयर इंडिया ने लगाया प्रतिबंध

कुनाल कामरा ने अर्णब को कहा कायर, इंडिगो, एयर इंडिया ने लगाया प्रतिबंध

स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने फ़्लाइट में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को घेरा है और उनसे कुछ सवाल पूछे हैं। 

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अधिकतर लोग स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा को जानते हैं। कुनाल कामरा कॉमेडी वाले अंदाज में सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ ट्वीट करते रहे हैं और वीडियो भी बनाते रहे हैं। कुनाल कामरा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने फ़्लाइट में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को घेरा है और उनसे कुछ सवाल पूछे हैं। 

कामरा ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। कामरा ने लिखा, ‘लखनऊ जा रही फ़्लाइट में पत्रकार अर्णब गोस्वामी से मुलाक़ात हुई और मैंने उनसे बातचीत करने का आग्रह किया। पहले उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि वह किसी से फ़ोन पर बात कर रहे हैं और मैं उनके कथित फ़ोन कॉल के ख़त्म होने का इंतजार करता रहा। मैंने उनसे उनकी पत्रकारिता को लेकर सवाल पूछे लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया और मुझे मानसिक रूप से अस्थिर बताया।’ 

वीडियो में सुनाई दे रहा है कि इस दौरान कामरा अर्णब को डरपोक कहते रहे। उन्होंने कहा, ‘अर्णब मैं टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य हूं। आपको इस बात को तय करना चाहिए कि देश नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। आपको राहुल गाँधी के वशंवाद के ख़िलाफ़ लड़ना चाहिए जिसे मैं सपोर्ट करता हूं।’ इस दौरान कामरा अर्णब से कई बार पूछते हैं, ‘तुम कायर हो या पत्रकार हो। तुम कौन हो, मैं तुम्हारे जवाब के इंतजार में हूं।’

कामरा ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा, ‘इस दौरान अर्णब अपने लैपटॉप पर कुछ देख रहे थे और उन्होंने मुझसे बात नहीं की। तब मैंने वही किया जो रिपब्लिक टीवी के पत्रकार लोगों के साथ उनकी प्राइवेट या पब्लिक लाइफ़ में करते हैं। मुझे इस पर कोई पछतावा नहीं है, कोई दुख नहीं है।’ 

कामरा ने लिखा, ‘20 सेकेंड बाद मैं अपनी सीट पर वापस आ गया और मैंने इसके लिये सारे क्रू मेंबर्स और दोनों पायलट से माफ़ी मांगी। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ ग़लत किया है। मैं सारे यात्रियों से माफ़ी मांगता हूं सिर्फ़ एक के।’ कामरा आगे लिखते हैं कि उन्होंने यह सब अपने हीरो रोहित वेमुला और उनकी मां के लिये किया है। 

एयर इंडिया की ओर से ट्वीट कर कहा गया, ‘इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और अगले नोटिस तक कुनाल कामरा के एयर इंडिया की किसी भी फ़्लाइट में जाने पर रोक लगा दी गई है।’ 

इसके बाद इंडिगो की ओर से भी ट्वीट आया और कहा गया कि कामरा के छह महीने तक फ़्लाइट में जाने पर रोक लगा दी गई है। इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि वे फ़्लाइट में ऐसा व्यवहार न करें और किसी पर छीटाकशी न करें। 

कुनाल कामरा ने इंडिगो का जवाब देते हुए कहा, ‘छह महीने की रोक लगाने पर धन्यवाद। मोदी जी शायद एयर इंडिया को हमेशा के लिये सस्पेंड कर दें।’ 

एयर इंडिया और इंडिगो के बाद स्पाइस जेट ने भी कुनाल कामरा पर अगले नोटिस तक प्रतिबंध लगा दिया है। 

कुनाल कामरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और लोग इसे लेकर कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें