+
सब तय होने के बाद भी अभिनंदन की वापसी में क्यों देरी की पाक ने?

सब तय होने के बाद भी अभिनंदन की वापसी में क्यों देरी की पाक ने?

अभिनंदन को वापस भेजने का फ़ैसला तो पाक ने कर लिया लेकिन विंग कमांडर को भारत को सौंपने के दौरान उसने ऐसे कई प्रोपेगेंडे किए जिससे उसका असली चेहरा सामने आ गया।

अभिनंदन को वापस भेजने का फ़ैसला तो पाक ने कर लिया लेकिन विंग कमांडर को भारत को सौंपने के दौरान उसने ऐसे कई प्रोपेगेंडे किए जिससे उसका असली चेहरा सामने आ गया। अभिनंदन की वापसी के लिए 1 मार्च को सुबह से ही भारत के विदेश मंत्रालय के अधिकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के संपर्क में थे। 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वह अभिनंदन को विमान से लाना चाहता है। भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को उन अधिकारियों के नाम भी भेजे थे जिन्हें अभिनंदन को लेने जाना था। भारत ने पाकिस्तान से लाहौर और इस्लामाबाद में अपना विमान उतारने की अनुमति भी माँगी थी। लेकिन पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस के बंद होने की बात कहकर इसकी अनुमति देने से मना कर दिया था। 

पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि उसने अभिनंदन को अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार पूरे सम्मान के साथ अपने पास रखा। पड़ोसी देश ने यह दावा किया कि अच्छा व्यवहार करके वह भारत के साथ बढ़ रहे तनाव को ख़त्म करना चाहता है।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, अभिनंदन को शाम के वक़्त लाहौर लाया गया। विंग कमांडर को कई घंटों तक पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के एक दफ़्तर में रखा गया। और ऐसा सिर्फ़ इसलिए किया गया क्योंकि पाकिस्तान अभिनंदन का एक वीडियो शूट कर रहा था। इस वीडियो में अभिनंदन को यह कहते हुए दिखाया गया है कि उसके साथ पाकिस्तान में कैसा व्यवहार किया गया। 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, इस वीडियो के सामने आने के बाद भारत ने कहा कि वीडियो के साथ जमकर छेड़छाड़ की गई है और इसे कई बार एडिट किया गया है। अभिनंदन से वीडियो में कही गई बात को लिखवाया भी गया। इसी कारण से अभिनंदन को भारत वापस लाने में ख़ासी देर हुई।

भारत ने पाक पर आरोप लगाया कि उसने अभिनंदन की वापसी को सार्वजनिक समारोह बना दिया, जो कि भारत नहीं चाहता था। और इसीलिए भारत ने अभिनंदन को विमान से लाने देने का आग्रह पाक से किया था।

बता दें कि अभिनंदन की वापसी पर अटारी बॉर्डर पर हज़ारों भारतीय इकट्ठा हुए थे। भीड़ को देखते हुए भारत ने बीटिंग रिट्रीट समारोह रद्द कर दिया था। यह बीटिंग रिट्रीट समारोह हर शाम को किया जाता है। अभिनंदन 1 मार्च की रात 9.25 पर भारत पहुँच गए थे।

ग़ौरतलब है कि अभिनंदन ने पाकिस्तान के एक घुसपैठिए लड़ाकू विमान एफ़-16 को मार गिराया था। लेकिन हवा में हुई इस मुठभेड़ के दौरान वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की सीमा में चले गए थे। अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया था और इस कारण उन्हें पैराशूट से वहाँ उतरना पड़ा था।  

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें