नकदी संकट दूर करने के लिए विशेष स्कीम का एलान किया सीतारमण ने

05:16 pm May 13, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नकदी संकट दूर करने के लिए ख़ास स्कीम का एलान किया। यह प्रधानमंत्री के 20  लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज का हिस्सा होगा।

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ग़ैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का नकदी संकट दूर करने के लिए उन्हें 30,000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 
  • इसमें हाउसिंग फ़ाइनेंस कंपनियाँ और माइक्रोफ़ानेंस संस्थाएं भी हैं।
  • इसके अलावा बिजली कंपनियों को नक़दी संकट दूर करने के लिए 90,000 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है। निर्माण कंपनियोों को 6 महीने का अतिरिक्त समय मिलेगा।