कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था को पड़ रही चोट को देखते हुए मोदी सरकार 1.5 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सकती है। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ के मुताबिक़, हालांकि अभी सरकार ने पैकेज को अंतिम रूप नहीं दिया है लेकिन इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) के बीच बातचीत चल रही है।
रॉयटर्स के मुताबिक़, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह आर्थिक पैकेज 2.3 लाख करोड़ का भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह पैकेज कितना बड़ा होगा, इसे लेकर चर्चा चल रही है। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, इस सप्ताह के अंत तक इस पैकेज की घोषणा की जा सकती है और इसके तहत 10 करोड़ ग़रीबों और व्यापारियों के खातों में सरकार सीधे तौर पर रकम ट्रांसफ़र कर सकती है।
कोरोना वायरस के कहर के चलते कई दिनों से काम-धंधे बंद हैं और इसकी दिहाड़ी मजदूरों और समाज के अन्य ग़रीब तबक़ों पर जोरदार मार पड़ी है। वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए ही मोदी सरकार ने देश भर में 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है।