+
जम्मू-कश्मीर: मेंढर-पुंछ में एलओसी पर सेना ने 13 आतंकवादियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर: मेंढर-पुंछ में एलओसी पर सेना ने 13 आतंकवादियों को मार गिराया

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के मेंढर-पुंछ इलाक़े में सोमवार को लाइन ऑफ़ कंट्रोल (एलओसी) पर 13 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। 

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के मेंढर-पुंछ इलाक़े में सोमवार को लाइन ऑफ़ कंट्रोल (एलओसी) पर 13 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। ‘इंडिया टुडे’ के मुताबिक़, भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सोमवार सुबह मार गिराया जबकि 10 अन्य को मेंढर में ढेर कर दिया गया।

सेना के एक अधिकारी ने ‘इंडिया टुडे’ को बताया कि बीती 28 मई से आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए सेना अभियान चला रही है और अब तक 13 मुठभेड़ हो चुकी हैं। सेना के अधिकारी ने कहा कि पुंछ जिले में कई जगहों पर तलाशी अभियान जारी है। 

अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की ओर से आतंकवादियों ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की लेकिन कलाल गांव के पास तैनात सैनिकों ने उन्हें रोक दिया और ढेर कर दिया। 

पुलवामा पार्ट-2 की थी साज़िश 

कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक सफेद रंग की सेंट्रो कार में भारी मात्रा में विस्फोटक मिला था। जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा था कि आतंकवादियों की साज़िश पुलवामा के जैसा ही हमला करने की थी। लेकिन सेना, पुलिस, सीआरपीएफ़ ने मिलकर आतंकवादियों की साज़िश को नाकाम कर दिया था। उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों का लक्ष्य किसी सुरक्षा बल की गाड़ी को निशाना बनाना था। 

आईजी के मुताबिक़, आतंकवादी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मिलकर कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की साज़िश रच रहे हैं। उन्होंने कहा था कि बीते कई महीनों में कई आतंकवादियों के लगातार मारे जाने के कारण ये संगठन बौखलाए हुए हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें