मदुरै स्टेशन के पास ट्रेन में आग लगने से 10 मौतें, जिम्मेदार यात्री?

10:18 am Aug 26, 2023 | सत्य ब्यूरो

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक ट्रेन में भीषण आग लगने से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना सुबह लगभग 5.15 बजे मिली। यह ट्रेन मदुरै यार्ड में एक पर्यटक कोच था। हालांकि इस कोच में आग लगने से बाकी कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि फायर ब्रिगेड फौरन ही मौके पर पहुंच गई थी। इसने आग को सुबह 7 बजे तक पूरी तरह बुझा दिया था। 

रेलवे का कहना है कि जिस कोच में आग लगी, उसमें लखनऊ के करीब 65 यात्री सवार थे। जब कोच यार्ड में खड़ा था, तो कुछ यात्रियों ने कथित तौर पर चाय और नाश्ता तैयार करने के लिए अपने साथ लाए गए रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया, जिससे आग लग गई। हालांकि रेलवे इस बात पर मौन है कि इन यात्रियों को सिलेंडर लेकर चढ़ने की अनुमति कैसे मिली या रेलवे का अपना जांच सिस्टम क्या है।

घटना पर टिप्पणी करते हुए, मदुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीता ने कहा, "शनिवार सुबह लगभग 5.30 बजे, मदुरै रेलवे स्टेशन पर रुके एक कोच में आग लग गई। इसमें उत्तर प्रदेश से यात्रा करने वाले तीर्थयात्री थे। जब उन्होंने गैस स्टोव जलाया तो गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। अब तक, हमने दस शव निकाले हैं।"

इस पर्यटक कोच ने 17 अगस्त को लखनऊ से अपनी यात्रा शुरू की थी और रविवार तक उसे चेन्नई पहुंचना था।