+
सैफः हमलावर के बांग्लादेशी कनेक्शन पर तूफान, लेकिन इसकी है खास वजह

सैफः हमलावर के बांग्लादेशी कनेक्शन पर तूफान, लेकिन इसकी है खास वजह

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला और उस मामले में बांग्लादेशी आरोपी की गिरफ्तारी पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी इसे अंतरराष्ट्रीय साजिश बता रही है और इस बहाने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को हवा दे रही है। लेकिन शिवसेना यूबीटी नेता और सांसद संजय राउत का कहना है कि अगर बांग्लादेशी से घुसपैठ हो रही है तो अमित शाह से इस्तीफा मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने शेख हसीना को क्यों रखा हुआ है। संजय राउत ने दरअसल, इस मामले के उछलने की एक और वजह भी बताई है। जानिएः 

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को लेकर तरह तरह के सवाल हो रहे हैं। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद उर्फ ​​विजय दास के रूप में हुई, जिसे ठाणे में पकड़ा गया। लेकिन शिवसेना सांसद संजय राउत ने तो बहुत तीखे सवाल कर दिये हैं। 

संजय राउत ने कहा, ''मैं कई सालों से पत्रकारिता कर रहा हूं. मैंने एक क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरुआत की। इसलिए मुझे पता है कि पुलिस विभाग में क्या चल रहा है। मैं सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में अभी बात नहीं करूंगा क्योंकि जांच जारी है।' लेकिन अगर बीजेपी इसका राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है या दूसरी पार्टियों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है तो यह पूरी तरह से गलत है।

उन्होंने कहा- “यह भाजपा नहीं है जो जांच कर रही है, पुलिस यह कर रही है। क्या बीजेपी ने अलग से कोई एसआईटी बनाई है? कल तक सैफ अली खान और करीना कपूर लव जिहाद के प्रतीक थे। अपने बेटे का नाम तैमुर रखने पर उस पर हमला हुआ था, लेकिन आज गाज किसी और पर गिरी है।

उन्होंने कहा- क्या है इस मामले में अंतरराष्ट्रीय साजिश? अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी यहां आए हैं तो अमित शाह को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए कौन जिम्मेदार है। भारत सरकार ने बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को क्यों मेहमान बना रखा है। आप उनको बांग्लादेश क्यों नहीं भेज देते। बता दें कि मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के फौरन बाद सैफ अली खान पर हमले को अंतरराष्ट्रीय साजिश बता दिया। हालांकि जिस तरह से कथित बांग्लादेशी की गिरफ्तारी की गई, उस पर तमाम सवाल हो रहे हैं।

राउत ने कहा- “पुलिस का दावा एक राजनीतिक दावा है। अगर बांग्लादेशी मुंबई में घुस आए हैं और ऐसे अपराध कर रहे हैं तो नरेंद्र मोदी की सरकार जिम्मेदार है। दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मुंबई में बांग्लादेशी हैं। एक बांग्लादेशी चाकू लेकर सैफ अली खान के बेहद सुरक्षित घर पर हमला कर देता है। ये सब बहुत रहस्यमय है। आप कुछ छिपाते हैं और उसका दोष किसी और पर मढ़ देते हैं। इसलिए, मैं कहूंगा कि यह बीजेपी की चाल है।” उन्होंने कहा कि मुंबई में बीएमसी का चुनाव होने वाला है। बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा बनाना चाहती है।

सैफ अली खान के कथित हमलावर को रविवार को ठाणे से गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे पाँच दिन की हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ़्तारी के कुछ घंटे बाद ही मुंबई पुलिस ने दावा किया कि शुरुआती साक्ष्यों से पता चला है कि हमलावर एक बांग्लादेशी है, जिसके पास कोई वैध भारतीय पहचान पत्र नहीं है। पुलिस ने कहा कि आरोपी, 30 वर्षीय मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने अपना बांग्लादेशी मूल छिपाने के लिए भारत में प्रवेश करने के बाद अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था।

आरोपी ने 16 जनवरी को अभिनेता सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित आवास पर चाकू से हमला किया था। आरोपी ने कथित तौर पर अभिनेता के घर में घुसकर अपराध करने की बात कबूल की है। पुलिस इस सिलसिले में पूछताछ की है। सैफ ने हमलावर का सामना किया और वह हाथापाई में घायल हो गए। करीना कपूर खान ने शनिवार को मुंबई पुलिस को अपना बयान दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि घुसपैठिए ने हाथापाई के दौरान आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन खुले में रखे ज्वैलरी को हाथ नहीं लगाया।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें