लॉकडाउन बढ़ने से रेलवे ने रद्द कीं 39 लाख टिकटें, पूरा पैसा वापस

10:27 pm Apr 14, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

भारतीय रेल ने 15 अप्रैल से 3 मई के बीच की यात्रा के लिए बुक की गईं 39 लाख टिकटें रद्द कर दी हैं। लोगों को बग़ैर कोई शुल्क काटे पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे। 

लॉकडाउन बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार की सुबह किए गए एलान के बाद रेलवे ने ऐसा किया है।

लोगों ने इस उम्मीद से ये टिकटें बुक की थीं कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद 15 अप्रैल से ट्रेनें पहले की तरह चलने लगेंगी। पर ऐसा नहीं हुआ। लॉकडाउन बढ़ा दिया गया। 

इसके साथ ही रेलवे 3 मई के बाद की टिकटें भी फ़िलहाल बुक नहीं करने का फ़ैसला किया है। 

रेलवे ने कहा है कि ऑनलाइन टिकट लेने वालों के पैसे उनके बैंक खाते में अपने आप चले जाएंगे। जिन्होंने काउंटर से टिकट लिए होंगे, वे 31 जुलाई तक काउंटर से ही टिकट रद्द कर पैसे ले सकते हैं।