दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 33,08,548 हो गयी है जबकि 2,34,112 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,993 मामले सामने आए और 73 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हो गई है और 1,147 लोगों की मौत हो चुकी है।
3 मई को ख़त्म होने जा रहे दूसरे लॉकडाउन को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेड ज़ोन की पूरी सूची तैयार कर ली है। देश भर में 130 जिलों को रेड ज़ोन में रखा गया है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना संकट को देखते हुए 350 करोड़ के सहायता पैकेज की घोषणा की है।
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में 10 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 459 लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 2,625 हो गया है। इंदौर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए। इंदौर में अब तक 1503 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 72 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में 4300 से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इसके बाद दिल्ली का नंबर है, जहां अब तक 3,515 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,817 हो गयी है और 385 लोगों की मौत हो चुकी है। नेशनल एसेंबली के स्पीकर असद क़ैसर भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं।
अमेरिका में 10,95,210 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 63,861 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।
स्पेन में 2,39,639 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 24,543 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यहां अब तक कुल 2,05,463 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 27,967 लोगों की जान गई है।