+
कोरोना के मामलों में 40 फीसद उछाल, 7,240 नए मामले

कोरोना के मामलों में 40 फीसद उछाल, 7,240 नए मामले

क्या कोरोना महामारी की चौथी लहर आ सकती है? कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों का इस बीमारी को लेकर पूरी तरह लापरवाह हो जाना भी बेहद चिंताजनक है। 

कोरोना के मामलों में एक बार फिर जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,240 नए मामले सामने आए हैं और यह बीते दिन के मुकाबले 40 फीसद ज्यादा हैं। संक्रमण के नए मामले महाराष्ट्र और केरल से ज्यादा आ रहे हैं।

इस दौरान 8 लोगों की मौत भी हुई है और अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 5,24,723 हो गया है।

भारत में 94 दिन बाद बुधवार को कोरोनावायरस के 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। लेकिन अगले ही दिन इन मामलों का और बढ़ जाना निश्चित रूप से चिंता पैदा करता है।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,701 मामले सामने आए जो कि पिछले 4 महीने में सबसे बड़ा आंकड़ा है। मुंबई में बीते 24 घंटों में 1,765 मामले दर्ज किए गए जबकि दिल्ली में यह आंकड़ा 564 रहा।

केरल में 2,271 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बढ़ते मामलों के कारण एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी बढ़कर 32,498 हो गया है। भारत में अब तक वैक्सीन की 194.59 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

घोर लापरवाही

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों का इस बीमारी को लेकर पूरी तरह लापरवाह हो जाना भी चिंताजनक है। शहरों और गांवों के बाजारों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने मास्क पहनना पूरी तरह छोड़ दिया है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें