+
कोरोना के 1,79,723 नए मामले, कल से 12 फ़ीसदी ज़्यादा

कोरोना के 1,79,723 नए मामले, कल से 12 फ़ीसदी ज़्यादा

जिन पांच राज्यों में सबसे ज़्यादा मामले आए हैं, उनमें महाराष्ट्र में 44,388, पश्चिम बंगाल में 24,287, दिल्ली में 22,751, तमिलनाडु में 12,895 और कर्नाटक में 12,000 लोग संक्रमित हुए हैं। 

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। यह मामले बीते दिन के मामलों से 12.6% फ़ीसदी ज्यादा हैं। कल कोरोना के 1,59,632 मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटों में 146 लोगों की जान गई है। 

जिन पांच राज्यों में सबसे ज़्यादा मामले आए हैं, उनमें महाराष्ट्र में 44,388, पश्चिम बंगाल में 24,287, दिल्ली में 22,751, तमिलनाडु में 12,895 और कर्नाटक में 12,000 लोग संक्रमित हुए हैं। 

उधर, ओमिक्रॉन के संक्रमण के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 4033 हो गया है। बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस के 300 से ज़्यादा कर्मचारी जबकि दिल्ली की जेलों में भी स्टाफ़ के कर्मचारी इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। 

महाराष्ट्र और दिल्ली में जितनी तेज़ी से संक्रमण बढ़ रहा है, उससे लगता है कि इन राज्यों में और ज़्यादा प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें