+
कोरोना के 1,41,986 नए मामले, कल से 21 फ़ीसदी ज़्यादा

कोरोना के 1,41,986 नए मामले, कल से 21 फ़ीसदी ज़्यादा

कल कोरोना के 1,17,100 नए मामले सामने आए थे। आज 21 फ़ीसदी ज़्यादा मामले आए हैं। 

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं। यह मामले बीते दिन के मामलों से 21% फ़ीसदी ज्यादा हैं। बीते 24 घंटों में 285 लोगों की जान गई है। कल कोरोना के 1,17,100 नए मामले सामने आए थे। इससे साफ पता चलता है कि संक्रमण बेहद तेज रफ्तार के साथ फैल रहा है। 

जिन पांच राज्यों में सबसे ज़्यादा मामले आए हैं, उनमें महाराष्ट्र में 40,925, पश्चिम बंगाल में 18,213, दिल्ली में 17,335, तमिलनाडु में 8,981 और कर्नाटक में 8,449 मामले सामने आए हैं। 

उधर, ओमिक्रॉन के बीते दिन 64 और नए मामले सामने आए। अब तक देश में इसके 3007 मामले सामने आ चुके हैं। यह भारत के 27 राज्यों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा 876 मामले हैं जबकि इसके बाद दिल्ली का नंबर है और यहां 513 मामले हैं। अब तक इससे संक्रमित हुए 1203 लोग ठीक हो चुके हैं।

मुंबई, दिल्ली में हालात खराब

मुंबई में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। 24 घंटे में 20,971 मामले सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में सबसे ज़्यादा संख्या है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी मुंबई में संक्रमण के इतने मामले नहीं आए थे। दूसरी लहर के दौरान सबसे ज़्यादा मामले 4 अप्रैल 2021 को एक दिन में 11,163 केस सामने आए थे।

राष्ट्रीय राजधानी में भी हालात ख़राब हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले शुक्रवार को भी तेज़ी से बढ़े और 24 घंटे में 17,335 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें