+
कोरोना के 90,928 नए मामले, कल से 56 फ़ीसदी ज्यादा

कोरोना के 90,928 नए मामले, कल से 56 फ़ीसदी ज्यादा

बीते दिन कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए थे जबकि आज यह आंकड़ा  90,928 हो गया है। इससे साफ पता चलता है कि संक्रमण बेहद तेज रफ्तार के साथ फैल रहा है। 

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 90,928 नए मामले सामने आए हैं। यह मामले बीते दिन के मामलों से 56.5 फ़ीसदी ज्यादा हैं। बीते 24 घंटों में 325 लोगों की जान गई है। कल कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए थे। इससे साफ पता चलता है कि संक्रमण बेहद तेज रफ्तार के साथ फैल रहा है। 

लेकिन चिंता की बात यह है कि इस दौरान पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार भी जोर शोर से चल रहा है।

उधर, ओमिक्रॉन के संक्रमण के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2,630 हो गया है। इसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 797 जबकि दिल्ली में 465 केस हैं। 

एक्टिव मामले बढ़े 

चिंता की बात यह भी है कि कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते दिन यह आंकड़ा 2,14,004 था जबकि आज यह आंकड़ा 2,85,401 हो गया है। 

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 3.47 फ़ीसदी है जबकि हर दिन की पॉजिटिविटी दर 6.43 फ़ीसदी है। कोरोना से रिकवरी रेट 97.81 फ़ीसदी है। 

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू सहित कड़ी पाबंदियां लगाई हैं। लेकिन विधानसभा सभा चुनाव के चलते हो रहे चुनावी कार्यक्रमों की वजह से संक्रमण के और ख़तरनाक होने का ख़तरा बना हुआ है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें