+
कोरोना: बीते 24 घंटों में 3,26,098 मामले, 3,890 मौतें

कोरोना: बीते 24 घंटों में 3,26,098 मामले, 3,890 मौतें

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण और मौतों के मामलों में कमी आई है। इस दौरान संक्रमण के 3,26,098 मामले दर्ज किए गए और 3,890 लोगों की मौत हुई है। 

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,26,098 मामले दर्ज किए गए और 3,890 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन संक्रमण का यह आंकड़ा 3,43,144 था जबकि 4,000 लोगों की मौत हुई थी। 

बीते 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए, उनमें कर्नाटक (41,779), महाराष्ट्र (39,923), केरल (34,694) तमिलनाडु (31,892), आंध्र प्रदेश (22,018) शामिल हैं। ये पांच राज्य कोरोना संक्रमण से बुरी तरह जूझ रहे हैं। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा (695) जबकि कर्नाटक में (373) लोगों की मौत हुई है। 

आईसीएमआर ने कहा है कि भारत में अब तक 31 करोड़ से ज़्यादा सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है। बीते दिन 16,93,093 सैंपल्स की जांच की गई। 

'कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक'

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक है और कई राज्यों में संक्रमण, अस्पतालों की स्थिति और हो रही मौतों के मामले लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयिसस ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी का दूसरा साल दुनिया के लिए पहले साल से ज़्यादा ख़तरनाक होगा। 

घेब्रेयिसस ने कहा कि भारत में कोरोना को लेकर बने हालात पर उसकी नज़र है और उसने हज़ारों ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स, मास्क सहित बाक़ी चीजें भेजी हैं। उन्होंने उन सभी देशों को धन्यवाद दिया जो भारत की मदद कर रहे हैं। 

गांवों में पहुंचा संक्रमण

भारत में शहरों में तबाही मचाने के बाद जानलेवा कोरोना वायरस अब गांवों की ओर बढ़ चुका है। कई राज्यों के गांवों से आ रही ख़बरें बेहद चिंताजनक तसवीर सामने रखती हैं। गांवों में टेस्टिंग, इलाज, आइसोलेशन की कोई सुविधा नहीं हैं और लगातार मौतें हो रही हैं। 

उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब, हरियाणा से लेकर उत्तराखंड तक के गांवों में लोग खांसी-बुखार से बुरी तरह परेशान हैं और बेहतर इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। लेकिन जब शहरों में ही स्वास्थ्य इंतजाम बेहतर नहीं हैं तो फिर गांवों में तो लोगों को लगभग उनके हालात पर ही छोड़ दिया गया है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें