कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, 2,55,874 नए मामले
बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 28,286, पश्चिम बंगाल में 4,546 और दिल्ली में 5,760 मामले सामने आए हैं।
बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं और 614 लोगों की मौत हुई है। कल कोरोना के 3,06,064 मामले सामने आए थे। साफ है कि संक्रमण के मामलों में बड़ी गिरावट आई है। एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 22,36,842 हो गया है।
बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 28,286, पश्चिम बंगाल में 4,546 और दिल्ली में 5,760 मामले सामने आए हैं।
हर दिन का पॉजिटिविटी रेट 15.52% जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 17.17% हो गया है। भारत में अब तक 162 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।