+
कोरोना: बीते 24 घंटों में 2,08,921 मामले, 4,157 लोगों की मौत 

कोरोना: बीते 24 घंटों में 2,08,921 मामले, 4,157 लोगों की मौत 

कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों में बीते दिन के मुक़ाबले तेज़ी आई है। सोमवार को संक्रमण के 1,96,427 मामले आए थे और 3,511 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन बीते 24 घंटों में संक्रमण के 2,08,921 मामले आए हैं और 4,157 लोगों की मौत हुई है। 

कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों में बीते दिन के मुक़ाबले तेज़ी आई है। सोमवार को संक्रमण के 1,96,427 मामले आए थे और 3,511 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन बीते 24 घंटों में संक्रमण के 2,08,921 मामले आए हैं और 4,157 लोगों की मौत हुई है। 

भारत में अब तक कुल 2,71,57,795 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 3,11,388 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी कुल कोरोना के 24,95,591 एक्टिव केस हैं। बीते कुछ दिनों में एक्टिव मामले तेज़ी से कम हुए हैं।  

बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 1,137 और कर्नाटक में 588 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 20,39,087 इनते लोगों को वैक्सीन लगाई गई। देश में अब तक कुल 20,06,62,456 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। 

वैक्सीन की कमी

दूसरी ओर, कई राज्यों में वैक्सीन की कमी को लेकर टीकाकरण रोकना पड़ा है। दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है। इस बीच, फ़ाइजर और मॉर्डना ने दिल्ली और पंजाब सरकार के अनुरोध को ठुकरा दिया है। दोनों राज्य सरकारों ने वैक्सीन की मांग की थी लेकिन इन कंपनियों ने अपनी पॉलिसी का हवाला देते हुए कहा है कि वे इस मामले में केवल केंद्र के साथ ही समझौता करेंगे। 

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों ने भी सरकारों के साथ-साथ आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ब्लैक के साथ ही व्हाइट फ़ंगस और यलो फ़ंगस के भी मामले सामने आ रहे हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें