कोरोना के 1,68,063 नए मामले, कल से 6.4 फ़ीसदी कम 

09:43 am Jan 11, 2022 | सत्य ब्यूरो

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं। यह मामले बीते दिन के मामलों से 6.4% फ़ीसदी कम हैं। कल कोरोना के 1,79,723 मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटों में 277 लोगों की जान गई है। 

जिन पांच राज्यों में सबसे ज़्यादा मामले आए हैं, उनमें महाराष्ट्र में 33,470, पश्चिम बंगाल में 19,286, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 13,990 और कर्नाटक में 11,698 लोग संक्रमित हुए हैं। 

बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस के लगभग 1000 जवान जबकि दिल्ली की जेलों में भी स्टाफ़ के कर्मचारी इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। संसद भवन से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में संक्रमण फैल गया है। 

दिल्ली में रेस्तरां, बार बंद 

उधर, कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर दिल्ली में सभी रेस्तरां, बार बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ टेकअवे की सुविधा मिलेगी। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने नई एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कोरोना के ऐसे मरीज जो बहुत हाई रिस्क वाले हैं, उनके संपर्क में आने वालों का ही टेस्ट हो। 

लेकिन जिन्हें मामूली लक्षण है, उनके संपर्क में आने वालों की टेस्टिंग की जरुरत नहीं है।