कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 1,61,386 नए मामले आए
जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले आए हैं, उनमें केरल में 51,887, तमिलनाडु में 16,096, महाराष्ट्र में 14,372, कर्नाटक में 14,366 और गुजरात में 8,338 मामले दर्ज किए गए हैं।
बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,61,386 नए मामले सामने आए हैं और 1,733 लोगों की मौत हुई है। कल कोरोना के 1,67,059 मामले सामने आए थे। बीते कुछ दिनों से संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। एक्टिव मामलों का आंकड़ा 41,63,0885 हो गया है।
हर दिन का पॉजिटिविटी रेट 9.26% जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 14.15% हो गया है।
भारत में अब तक 167 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।
जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले आए हैं, उनमें केरल में 51,887, तमिलनाडु में 16,096, महाराष्ट्र में 14,372, कर्नाटक में 14,366 और गुजरात में 8,338 मामले दर्ज किए गए हैं।