+
कोरोना अपडेट: एक दिन में रिकॉर्ड 9,304 मामले, अब तक 6,075 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: एक दिन में रिकॉर्ड 9,304 मामले, अब तक 6,075 लोगों की मौत

भारत में अब तक संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 2,16,919 हो गया है और 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 65,73,540 हो गया है और अब तक 3,88,041 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9,304 नये मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है। 

भारत में अब तक संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 2,16,919 हो गया है और 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि संक्रमित लोगों में से 1,04,106 लोग ठीक हो चुके हैं। 

आईसीएमआर ने कहा है कि देश भर में अब तक 42,42,718 सैंपल की जांच की जा चुकी है। 

पंजाब में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 300 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 2,376 हो गई है। 

महाराष्ट्र में बुधवार को संक्रमण के 2,587 नये मामले सामने आए और 122 लोगों की मौत हुई। मौतों का एक दिन में राज्य में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 

गुजरात में 485 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 18,117 हो गई है। राज्य में 1,122 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं। 

अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 19,01,783 हो गया है जबकि 1,09,142 लोगों की मौत हो चुकी है। 

कोरोना वायरस के कारण ब्राज़ील में 32,568 जबकि स्पेन में 27,128 लोगों की मौत हो चुकी है। 

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 39,728 जबकि इटली में 33,601 लोगों की मौत हो चुकी है। 

फ्रांस में 29,021 जबकि मैक्सिको में 11,729 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान गई है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें