+
कोरोना अपडेट: अमेरिका में 1 लाख से ज़्यादा मौतें, भारत में 6387 नए मामले

कोरोना अपडेट: अमेरिका में 1 लाख से ज़्यादा मौतें, भारत में 6387 नए मामले

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 56,84,803 हो गया है जबकि 3,52,225 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 56,84,803 हो गया है जबकि 3,52,225 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भारत में बीते 24 घंटों में 6387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हुई है। 

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 1,51,767 हो गयी है और अब तक कुल 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमित लोगों में से 83,004 एक्टिव केस हैं। 

महाराष्ट्र में 2,091 लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़कर 54,758 हो गया है। 

असम में संक्रमण के 23 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 666 हो गयी है। 

झारखंड में भी 18 नए मामले सामने आए हैं और अब तक राज्य में 426 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 

तमिलनाडु में 646 नए मामले आए हैं। राज्य में अब तक कुल 17,728 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 127 लोगों की मौत हुई है। 

अमेरिका में संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 17,25,275 हो गया है और 1,00,572 लोगों की मौत हो चुकी है। 

ब्रिटेन में कोरोना से 37,048 जबकि इटली में 32,955 लोग जान गंवा चुके हैं। 

फ़्रांस में कोरोना से मरने वालों की संख्या 28,530 और स्पेन में इस वायरस से 27,117 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 57,705 हो चुकी है और 1,197 लोगों की मौत हो चुकी है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें