+
कोरोना: फिर घटे केस, संक्रमण के 1.73 लाख नए मामले, 45 दिन बाद सबसे कम

कोरोना: फिर घटे केस, संक्रमण के 1.73 लाख नए मामले, 45 दिन बाद सबसे कम

जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण और मौतों के मामलों में एक बार फिर गिरावट आई है और बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1,73,790 लाख मामले सामने आए हैं और 3,617 लोगों की मौत हुई है।

जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण और मौतों के मामलों में एक बार फिर गिरावट आई है और बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1,73,790 लाख मामले सामने आए हैं और 3,617 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों का यह आंकड़ा बीते 45 दिनों में सबसे कम है। एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी तेज़ी से गिरा है और अभी 22,28,724 एक्टिव मामले हैं। देश में अब तक 3,22,512 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, बीते 24 घंटों में 1,14,428 एक्टिव केस कम हुए हैं और पॉजिटिविटी रेट गिरकर 8.36% पर आ गया है और रिकवरी रेट बढ़कर 90.80 हो गया है। बीते 24 घंटों में 2,84,601 मरीज इस वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं। इससे माना जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम हो रहा है। 

केंद्र सरकार ने कहा कि शुक्रवार को देश भर में वैक्सीन की 28 लाख डोज लगाई गई और अब तक कुल 20.86 करोड़ डोज़ लगाई जा चुकी हैं। सरकार के मुताबिक़, जुलाई-अगस्त में कोवैक्सीन का उत्पादन बढ़कर 6 करोड़ वैक्सीन हर महीने हो जाएगा। 

इस बीच, पश्चिम बंगाल, पंजाब, गुजरात ने लॉकडाउन को बढ़ाया है तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसमें कुछ राहत देने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। 

टीकाकरण पर घमासान 

टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार और कांग्रेस के बीच जबरदस्त घमासान जारी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना की तीसरी, चौथी और पांचवी लहर और घातक हो सकती है और सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि हम ज़्यादा से ज़्यादा टीकाकरण करें। उन्हें जवाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मैदान में उतरे और कहा कि सरकार के पास दिसंबर तक 216 करोड़ वैक्सीन होंगी और तब तक सरकार देश भर के लोगों का टीकाकरण कर देगी। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें